Saturday, August 23, 2025
Future of SEP Litigation Lies in Hybrid Model: Justice Amit Bansal
मुझे तूफानों से लड़ने की आदत है, जनता की ताकत मेरे साथ है: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अपने ऊपर हुए हमले के बावजूद उनकी हिम्मत और संकल्प पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें तूफानों से लड़ने की आदत है और वह किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं।
मुख्यमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के वार्षिक समारोह में बोल रही थीं। कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि डूसू अध्यक्ष रहते हुए एक प्रदर्शन में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन उस समय भी उन्होंने हार नहीं मानी थी। आज भी वही जज़्बा और संघर्ष का संकल्प उनके साथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी आशीर्वाद के बल पर वह लगातार काम करती रहेंगी। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, वह न डरेंगी, न थकेंगी और न ही हार मानेंगी।
रेखा गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली को विश्वस्तरीय शैक्षणिक हब बनाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही बेहतरीन कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, अब ज़रूरत है कि इन्हें आधुनिक सुविधाओं, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और विश्वस्तरीय फैकल्टी से सुसज्जित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को विदेश जाने की बजाय यहीं रहकर अपने करियर और देश का भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से अपील की कि देश की प्रगति केवल सरकारों के भरोसे संभव नहीं है, बल्कि हर नागरिक, हर छात्र और हर प्रोफेसर को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा योगदान भी जब राष्ट्र के नाम होता है, तो उसका प्रभाव बड़ा होता है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने एसआरसीसी की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे एशिया का सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज है, जिसने अकादमिक्स, खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हमेशा उत्कृष्ट पहचान बनाई है।
Saturday, November 11, 2023
Kishtwar to emerge as North India’s major 'power hub', says Dr Jitendra Singh
Union Minister of State
(Independent Charge) for Science & Technology; MoS PMO, Personnel, Public
Grievances, Pensions, Department of Atomic Energy & Department of Space, Dr
Jitendra Singh, announced today that Kishtwar in Jammu and Kashmir is poised to
become North India's prominent "power hub," generating approximately
6,000 MW of power upon the completion of ongoing power projects.
During an extensive tour
of the remote and peripheral areas of the Kishtwar hill district, Dr Jitendra
Singh visited Gulabgarh in the Paddar area and the distant village of Massu. At
Massu, he inaugurated a new school established by "Shiksha Bharti"
for the village children. Dr Jitendra Singh, a renowned Physician and
Diabetologist, also took part in a Multi-Speciality Medical Camp organized by
the Indian Army in the village of Gulabgarh.
In a public interaction
held in Gulabgarh, attended by district administration officials, Dr Jitendra
Singh addressed local Panchayati Raj Institutions (PRIs), including BDC
Members, Councillors, Sarpanches, and prominent activists from the region.
During his speech and subsequent media interactions, Dr Jitendra Singh
highlighted the significant development in the region, citing the establishment
of 6 to 7 major hydro power projects within a short span of 9 to 10 years since
Prime Minister Narendra Modi assumed office.
Ayodhya will receive 10 times more tourists after opening of Ram Temple than now: CM Yogi
On November 11, Chief Minister Yogi Adityanath projected a significant
surge in tourism for Ayodhya, anticipating ten times the current influx after
Makar Sankranti and the grand inauguration of the Ram temple on January 22,
2024. During the Deepotsav celebrations at Ramkatha Park, CM Yogi, following
his homage to Lord Shri Ram, Mata Janaki, and Laxman ji, urged Ayodhya's
residents to commence preparations for the historic event from now onwards,
emphasizing the principle of 'Atithi Devo Bhava' (the guest is God).
Highlighting Ayodhya's status as Lord Shri Ram's cherished city, CM Yogi
expressed the government's commitment to transform it into the world's most
beautiful city. He called for a historic welcome for Prime Minister Narendra
Modi, scheduled to enshrine Lord Shri Ram in the grand temple on January 22.
Congratulating the people on Diwali, CM Yogi remarked on the global significance of the festival, occurring live in over 100 countries. Reflecting on the transformation of Ayodhya since the inception of the Deepotsav program in 2017, he praised the ongoing development projects totaling Rs 30,500 crores, with a projected future investment of Rs 50,000 crores. This investment is expected to create numerous job opportunities and contribute to the city's economic growth.
CM Yogi attributed the strengthening of Lord Shri Ram's vision of Ramrajya
to Prime Minister Modi's nine and a half years in office. He lauded the
government's efforts in addressing natural calamities, terrorism, and
prioritizing the welfare of the poor, including provisions for housing,
toilets, electricity, and a Rs 5 lakh insurance cover. The Chief Minister
highlighted the ongoing initiatives for free tests, treatment, vaccines, and
food grain distribution during the pandemic.
State Governor Anandiben Patel, in her address, underscored the global
impact of the festival of lights in establishing Ayodhya as Lord Ram's
spiritual center. She emphasized the cultural and social values embodied by
Lord Shri Ram and the Ramayana, anticipating positive changes in employment and
the economy due to the temple's construction.
The event was attended by Deputy Chief Minister Brajesh Pathak, sages,
saints, ministers, MPs, MLAs, and representatives from various cultural and
social groups, marking a significant moment in Ayodhya's transformative
journey.
Thursday, March 11, 2021
प्रधानमंत्री ने स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता का किंडल वर्सन लॉन्च किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता का किंडलवर्सन लॉन्च किया।
स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता को ई-बुक के रूप में लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री ने ई-बुक वर्सन लाने की सराहना की, क्योंकि इससे युवा और अधिक संख्या में गीता के नेक विचारों से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि परम्परा और टेक्नोलॉजी का आपस में मिलन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस ई-बुक से शाश्वत गीता और गौरवशाली तमिल संस्कृति के बीच संपर्क भी प्रगाढ़ होगा। उन्होंने कहा कि यह ई-बुक विश्वभर में रह रहे तमिल लोगों को आसानी से पढ़ने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने विदेशों में रह रहे तमिल लोगों के अनेक क्षेत्रों में ऊंचाई पर पहुंचने और बसने के स्थान पर उनके द्वारा तमिल संस्कृति की महानता अपने साथ ले जाने की सराहना की।
स्वामी चिद्भवानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी चिद्भवानंद का मस्तिष्क, शरीर, हृदय और आत्मा भारत के पुनर्निर्माण के प्रति समर्पित थी। उन्होंने कहा कि स्वामी चिद्भवानंद पर स्वामी विवेकानंद के मद्रास व्याख्यान का प्रभाव पड़ा, जिसमें उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि रखने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी थी। उन्होंने कहा कि एक ओर स्वामी चिद्भवानंद स्वामी विवेकानंद से प्रेरित थे, तो दूसरी ओर अपने नेक कार्यों से विश्व को प्रेरित करते रहे। उन्होंने सामुदायिक सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए और स्वामी चिद्भवानंद के नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए श्री रामकृष्ण मिशन की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता की सुंदरता, इसकी गहराई, विविधता और लचीलापन में है। उन्होंने कहा कि आचार्य विनोवा भावे ने भगवदगीता का वर्णन मां के रूप में किया है, जो बच्चे की गलती पर उसे अपनी गोद में ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती जैसे महान नेता गीता से प्रेरित थे। उन्होंने कहा कि गीता हमें सोचने में सक्षम बनाती है, प्रश्न करने के लिए प्रेरित करती है, बहस को प्रोत्साहित करती है और हमारे मस्तिष्क को खुला रखती है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गीता से प्रेरित हैं, वह स्वभाव से दयालु और लोकतांत्रिक मनोदशा का होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमदभगवतगीता का जन्म तनाव और निराशा के दौरान हुआ था और आज मानवता ऐसे ही तनाव और चुनौतियों को दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा भगवदगीता विचारों का खजाना है, जो निराशा से विजय की यात्रा को दिखाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमदभगवदगीता में दिखाया गया मार्ग उस समय और प्रासंगिक हो जाता है, जब विश्व महामारी से लड़ रहा हो और दूरगामी, सामाजिक तथा आर्थिक प्रभाव के लिए तैयार हो रहा हो। उन्होंने कहा कि श्रीमदभगवदगीता मानवता को चुनौतियों से विजेता के रूप में उभरने में शक्ति और निर्देश प्रदान करेगी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका का हवाला दिया, जिसमें कोविड महामारी के समय गीता की प्रासंगिकता की लंबी चर्चा की गई है।
41 वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के मुकाबले देहरादून में जारी
भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी के तहत 41 वीं एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप वर्तमान में सर्वे ऑफ इंडिया मैदान, देहरादून, उत्तराखंड में चल रही है। उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता की शुरुआत 7 मार्च को हुई और इसका समापन 16 मार्च को होगा। एनटीपीसी ने कहा है कि कंपनी अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी देशभर में प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहायता करेगी।
आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) के साथ एनटीपीसी की साझेदारी का उद्देश्य तीरंदाजी में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उनकी क्षमता को बढ़ावा देना है। एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप जैसी पहल के माध्यम से एनटीपीसी का लक्ष्य भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देना है।
यह साझेदारी भारतीय तीरंदाजी की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है और साथ ही देश में खेलों के उत्सव की दिशा में भी एक और कदम के रूप में प्रतिष्ठित है।
64,880 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ, एनटीपीसी समूह के पास 29 नवीकरणीय परियोजनाओं सहित 71 पावर स्टेशन हैं। समूह के पास निर्माणाधीन 20 गीगावॉट क्षमता है, जिसमें 5 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से किफायती कीमतों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति एनटीपीसी की पहचान रही है।
योगी आदित्यनाथ के समक्ष अयोध्या के विजन डॉक्यूमेण्ट का प्रस्तुतीकरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या नगरी के विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर तेजी से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की विकास परियोजनाओं के सम्बन्ध में भूमि अधिग्रहण के मामलों को संवाद के आधार पर शीघ्र निस्तारित किया जाए। साधु-संतों और श्रद्धालुओं सहित अन्य सभी पक्षों से विचार-विमर्श कर इसे वैदिक नगरी के रूप में विकसित किया जाए।
योगी आज यहां अपने सरकारी आवास पर अयोध्या के विजन डॉक्यूमेण्ट के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर अयोध्या के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। योगी ने विजन डॉक्यूमेण्ट के सम्बन्ध में सुझाव व आवश्यक दिशा-निर्देश देते संशोधन के साथ प्रस्तुत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास से यह धाम वैश्विक पहचान स्थापित करते हुए अपने मौलिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक स्वरूप के साथ उभरेगा। उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों व परियोजनाओं में और तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने अल्प, मध्यम और दीर्घ विकास परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्धारित टाइमलाइन में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यो
योगी ने कहा कि अयोध्या धाम का पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व है। इसे पूरे विश्व में भगवान श्रीराम की नगरी के रूप में जाना जाता है। इसकी विरासत और संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए। यहां के भवनों और निर्माण कार्यों में भारतीय परम्परा, विरासत और संस्कृति की झलक मिले। वास्तु शैली उत्कृष्ट व जीवन्त हो।
महाशिवलिंग की स्थापना के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्लीवासियों के लिए की मंगलकामना
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पंजाबी बस्ती, बलजीत नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में महाशिवलिंग की स्थापना के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की। महाशिवरात्री के एक दिन पहले आदेश गुप्ता ने भगवान शिव की आराधना की और दिल्लीवासियों के लिए धन-धान्य और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान करोल बाग़ जिला महामंत्री गणेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष विष्णुदेव यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
आदेश गुप्ता ने मंदिर समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग स्थापना करना एक अभूतपूर्व कार्य है। भगवान शिव कण-कण में वास करते हैं। वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। उन्होंने भगवान शिव की पूजा करने के बाद कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लोगों को जल्द से जल्द छुटकारा मिले और चारों तरफ खुशहाली हो, बस भगवान से यही प्रार्थना है।
टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा शुरु करेगी अभियान
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने और वरिष्ठ एवं बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक लाने का फैसला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, विधायकों, जिला प्रभारी एवं सभी निगम पार्षदों सहित मंडल अध्यक्षों को लिखे एक पत्र द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से टीकाकरण केद्रों पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने और पार्टी की आईटी टीम को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ने को कहा है।
आदेश गुप्ता ने सभी विधायकों और जन प्रतिनिधियों को मानव सेवा के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने, टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार करने और घर-घर जाकर लोगों की सहायता करने की अपील की है। गुप्ता ने कहा कि यह अभियान सांसद डॉक्टर अनिल जैन की देखरेख में चलाया जाएगा और प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
आदेश गुप्ता ने किया अवैध कॉलोनी बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संसद में दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में संसोधन करने वाले विधेयक पारित करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इन कॉलोनियों के रहने वाले 60 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस विधेयक को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अध्यादेश 2020 के स्थान पर लाया गया है। शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस विधेयक को सदन में पेश किया था। गुप्ता ने विधेयक पास करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है।
Monday, February 27, 2017
युवा मोर्चा ने #I_feel_Betrayed अभियान की शुरूआत की
http://bit.ly/2l4GiXo
स्वराज इंडिया प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी।30 में 12 युवा और 12 महिला उम्मीदवारों को जगह
विपक्ष को सरकार से सवाल-जबाव करने से वंचित रखने की चाल- विजेन्द्र गुप्ता
http://www.dainiksaveratimes.com/news/opposition-to-the-government-to-answer-the-question-to-deny-constitutionally-temperamentally-vijender-gupta-69333
नजफगढ़ रोड से ककरौला गांव की सड़क का नया नाम शहीद हरिओम गहलोट मार्ग
http://www.dainiksaveratimes.com/news/najafgarh-road-kkrula-village-street-renamed-martyr-om-ghlot-route-69334
डॉ. रेखा मेहरा ने दिया कथक नृत्य गायन पर शानदार परफोर्मेन्स
Wednesday, June 1, 2016
मीनाक्षी लेखी ने पालिका परिषद् की यूनानी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया
शहीदी पर्व पर पाकिस्तान जत्था शिरोमणि अकाली दल दिल्ली 10 जून को भेजेगा -हरविंद्र सिंह सरना
स्वरूप नगर से बुराड़ी रोड तक के मार्ग का नामकरण कठिया बाबा के नाम पर