नई दिल्ली 1 जून, आकाश द्विवेदी। नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को भारतीय चिकित्सा पठ्ठतियों की सुविधाएं उपलब्ध कराने क उद्देश्य नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर का आयुष केन्द्र सरोजिनी नगर में स्थापित किया जाएगा । इस केन्द्र में पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त आयुर्वेद, यूनानी, योग, सिठ्ठा और होम्योपेथी भी शामिल होगें और इसे केन्द्रीय सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी । इस आयुष केन्द्र की स्थापना के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसका शिलान्यास...