नई दिल्ली,31 जनवरी,आकाश द्विवेदी।देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गॉधी (बापू) की समाधि के पास संत मुरारी बापू महात्मा गॉधी के जीवन को श्री रामचरित्र मानस से जोड़कर कथा कह रहे है।इस कथा में देश- विदेश से हजारो की संख्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है।कथा के दौरान बापू ने भक्तो समाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।नौ दिनो तक चलने वाली यह कथा सर्वधर्म की प्रार्थना है।यह कथा यह कथा 30 जनवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चलेगी।कथा के दौरान मंच से देश व विदेश के कई विद्यवान हस्तियों ने भी अपने विचार रखे।
...