Sunday, January 31, 2016

श्री राम के जीवन आदर्श को अपने जीवन में उतारे तभी जीवन की सार्थकता है- मुरारी बापू

  नई दिल्ली,31 जनवरी,आकाश द्विवेदी।देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गॉधी (बापू) की समाधि के पास संत मुरारी बापू महात्मा गॉधी के जीवन को श्री रामचरित्र मानस से जोड़कर कथा कह रहे है।इस कथा में देश- विदेश से हजारो की संख्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है।कथा के दौरान बापू ने भक्तो समाज के विभिन्न पहलुओं  से अवगत कराया।नौ दिनो तक चलने वाली यह कथा सर्वधर्म की प्रार्थना है।यह कथा यह कथा 30 जनवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चलेगी।कथा के दौरान मंच से देश व विदेश के कई विद्यवान हस्तियों ने भी अपने विचार रखे।                               ...

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर शुरु हुई मोरारी बापू की राम कथा,देश विदेश से आये भक्त

जीवन का सार समझने के लिए राम चरित मानस जैसा कोई दर्पण नहीं- मोरारी बापू New Delhi,Akash Dwivedi,नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गॉधी (बापू) की समाधि के निकट जीवनदर्शन का सही मार्ग बताने वाले संतश्री मोरारी बापू नौ दिनों तक अपने विशिष्ट अंदाज में रामकथा का भक्तो को रसास्वादन करा रहे है ।श्री रामचरित्र मानस पर अधारित यह कथा 30 जनवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन की कथा में बापू ने बताया...