Wednesday, June 1, 2016

मीनाक्षी लेखी ने पालिका परिषद् की यूनानी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया



नई दिल्ली 1 जूनआकाश द्विवेदी। नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को भारतीय चिकित्सा पठ्ठतियों की सुविधाएं उपलब्ध कराने क उद्देश्य नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर का आयुष केन्द्र सरोजिनी नगर में स्थापित किया जाएगा । इस केन्द्र में पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त आयुर्वेदयूनानीयोगसिठ्ठा और होम्योपेथी भी शामिल होगें और इसे केन्द्रीय सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी । इस आयुष केन्द्र की स्थापना के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा । यह जानकारी नई दिल्ली से सांसद  मीनाक्षी लेखी ने आज मंदिर मार्ग पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा स्थापित यूनानी डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बोलते हुए दी । समारोह की अध्यक्षता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष  नरेश कुमार ने की ।
नई दिल्ली के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए लेखी ने कहा कि इस यूनानी डिस्पेंसरी से न केवल नई दिल्ली क्षेत्र के वाल्मीकी सदनगांधी सदनगोल मार्किट स्थित केन्द्रीय सरकार के आवासीय परिसरों को ही लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी दिल्ली के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा । उन्होने यह भी कहा कि अन्य पाश्चात्य आधुनिक चिकित्सा पठ्ठति की अपेक्षा यूनानी पठ्ठति सस्ती और प्रभावकारी है ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को बधाई देते हुए  लेखी ने कहा कि आज यह यूनानी डिस्पेंसरी पालिका परिषद् के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत् प्रयासोंकडी लगन और मेहनत तथा समर्पित भावना से ही स्थापित हुई है । पालिका परिषद् के डॉक्टरों और मेडिकल टीम को प्रोत्साहित करते हुई  लेखी ने कहा कि वे रोगियों को अपनी सेवाएॅं प्रदान करते हुए दवाईयों की गुणवत्ता और उनकी बेहतर देखभाल तथा आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की  उपलब्धता की अवश्य सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष  करण सिंह तंवरविधायक एवं सदस्य  सुरेन्द्र सिंह,पालिका परिषद् सदस्य  अब्दुल राशिद अंसारीसचिव एवं वित्तीय सलाहकार  गीताली तारे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों भी के साथ उपस्थित थें । 

शहीदी पर्व पर पाकिस्तान जत्था शिरोमणि अकाली दल दिल्ली 10 जून को भेजेगा -हरविंद्र सिंह सरना


नई दिल्ली, 1 जून,आकाश द्विवेदी। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंद्र सिंह सरना ने शहीदों के सिरताज पांचवे पातशाह श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पाकिस्तान जत्था ना भेजे जाने का कड़ा नोटिस लेते कहा कि यह गुरू साहिब की शहादत को बेइंसाफी होगीजिसको मुख्य रखते शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने जत्था भेजने का फैसला किया है और यह जत्था 10 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा व एक सप्ताह बाद 16 जून को शहीदी दिवस मनाने उपरांत वापिस लौटेगा।
जारी एक ब्यान में हरविंद्र सिंह सरना ने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने पहले सिख पंथ के अलग अस्तित्व की गवाही भरते नानकशाही कैलेंडर को खत्म करने की कोशिश की थीजो सन् 2003 में पहले श्री अकाल तख्त साहिब से होले मोहल्ले के मौके रिलीज़ किया गया व फिर 14 अप्रैल 2003 में तख्त श्री दमदमा साहिबसे पांच तख्तों के जत्थेदारोंतत्काली शिरोमणि कमेटी के प्रधान किरपाल सिंह बंडूगर व तत्काली शिरोमणि अकली दल बादल के प्रधान प्रकाश सिंह बादल ने अपने कर कमलों से पंथक जयकारों की गूंज में रिलीज किया लेकिन सात साल बाद इस कैलेंडर को फिर बिक्रमी बना दिया गयाजिसका विरोध देश-विदेशों में संगतों ने डटकर किया।      
उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी व पंजाब सरकार इस समय आर.एस.एस की कठपुतली बने शिरोमणि अकाली दल (बादल) का निरंकुश कब्जा है व जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी गुरबचन सिंह भी उनकी कठपुतली बनकर काम कर रहा है,जिस कारण पंथक पंथक कदरों कीमतों को भारी ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने महसूस किया है कि गुरू साहिब के इतिहासिक दिवस पर जत्था ना भेजा जाना मंदभागीय होगा इसलिए 10 जून को जत्था भेजा जायेगा जो 16 जून को गुरू साहिब का शहीदी दिवस मनाकर वापिस लौटेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा दौरान संगतें ननकाणा साहिबपंजा साहिब,सच्चा सौदा व करतारपुर साहिब के दर्शन भी कर सकती है क्योंकि पाकिस्तान की सरहद पार करने उपरांत पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व ओकाब बोर्ड का अपना प्रोग्राम होता है और वह संगतों की जहां हर सुविधा का प्रबंध करते हैं वहीं यात्रा भी उनके द्वारा निर्धारित किये प्रोग्राम अनुसार ही करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब बीबी जगीर कौर ने पाकिस्तन कमेटी अस्तित्व में आई के रोष में जत्थे भेजने बंद किये थे तो उस समय भी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली द्वारा दिल्ली कमेटी द्वारा जत्था  भेजे जाते थे।

स्वरूप नगर से बुराड़ी रोड तक के मार्ग का नामकरण कठिया बाबा के नाम पर


नई दिल्ली,1 जून,आकाश द्विवेदी।उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष  मुकेश गोयल ने आज जीटी करनाल रोड के स्वरूप नगर से बुराड़ी रोड तक का नामकरण कठिया बाबा मार्ग नाम पर किया। इस अवसर पर सिविल लाइन क्षेत्र के अध्यक्ष  रामकिशन बंसीवालआजादपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष  राजेन्द्र शर्मा कठिया बाबा आश्रम के महंत  सरजू दास जी महाराज कठिया बाबा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भलस्वा क्षेत्र के निगम पार्षद अजीत यादव ने की।
इस अवसर पर  मुकेश गोयल ने स्थानीय निगम पार्शद  अजीत यादव की प्रषंसा करते हुए कहा कि स्थानीय महत्व के विषयों को पहचान देना हर स्थानीय प्रतिनिधि का दायित्व है जिसे  यादव द्वारा पूरा किया गया है। कठिया बाबा का मंदिर कई वर्शों से इस क्षेत्र में स्थित है इनके नाम पर रोड के नाम करण होने से स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक संदेश जाएगा।
                          इस अवसर पर  अजीत यादव ने कठिया बाबा के आश्रम द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कई वर्शों से देश के विभिन्न भागों में इनके आश्रम संचालित हो रहे है तथा इनके द्वारा बहुत से सेवा कार्य किए जा रहे हैइसलिए इस मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया गया है।

यामाहा मोटर ने डोमेस्टिक सेल्स में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की

नई दिल्ली1 जून,आकाश द्विवेदी। इण्डिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने घोषणा की है कि इसने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मई 2016 में डोमेस्टिक सेल्स (नेपाल सहित) में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कम्पनी ने मई 2016 में घरेलू बाज़ार (नेपाल सहित) में कुल 62,748 युनिट्स बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान कुल 46,084 युनिट्स बेची गईं थीं। कम्पनी अपने उत्पादों जैसे नई लॉन्च की गई कम्यूटर बाईक सैल्यूटो आरएक्स एवं स्कूटर सिगनस रे-ज़ैडआर के चलते बिक्री में लगातार वृद्धि के रूझानों को जारी रखे हुए है।
यामाहा के वाईस-प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग रॉय कुरियन ने कहाऐफज़ैड सीरीज़ की बाईकों की लगातार बिक्री डीलक्स सेगमेन्ट में यामाहा की मौजूदगी को सशक्त बनाए हुए है। अब सैल्यूटो आरएक्स’ के लॉन्च के साथयामाहा ने किफ़ायती दरों पर उपभोक्ताओं को स्टाइलिश एवं आरामदायक राइडिंग का अनुभव उपलब्ध कराकर कम्यूटर सेगमेन्ट में भी अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है। 

अनचाही कॉल्स-एसएमएस से बचाने के लिए ट्राई ने लॉन्च किया ऐप

अबतक अनचाहे कॉल्स की शिकायत के लिए सिर्फ 1909 का नंबर उपलब्ध हुआ करता था 
नई दिल्ली,1 जून,आकाश द्विवेदी।मोबाइल ग्राहकों की कॉल ड्रॉप की समस्या दूर करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुद्धवार को कहा कि मौजूदा नियमन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की दृष्टि से नाकाफी हैं।अगर आप भी अपने फोन पर टेलीमार्केट्स के अनचाहे कॉल्स और मैसेज से परेशान रहते हैं तो आपके लिए ट्राई द्वारा बनाया गया ऐप काफी राहत देगा। ट्राई ने अब एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसे डाउनलोड करके आप अनचाही कॉल्स को रोकने के साथ-साथ उनकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप पर यह भी चेक किया जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या एक्शन लिया गया। इस ऐप का नाम डू नॉट कॉल सर्विस है। ट्राई की तरफ से संवाद्दाता सम्मेलन में बताया गया है कि इस ऐप को लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए आया हैपर ट्राई की तरफ से जल्द ही आईओएस के लिए भी इसे लाने की बात कही गई है। अबतक इन अनचाहे कॉल्स की शिकायत दर्ज करवाने के लिए सिर्फ 1909 का नंबर उपलब्ध हुआ करता था। ट्राई ने अनचाही कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए 2010 में टीसीसीसीपीआर 2010जारी किया था। इसमें सुनिश्चित किया जाना था कि ऐसी कॉल्स को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।

                                 गौरतलब है कि ट्राई ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर नए नियम तय किए थे जिसके तहत दूरसंचार ऑपरेटर को प्रत्येक कॉल ड्रॉप पर ग्राहकों को एक रुपए जुर्माना देना होगा। एक ग्राहक को एक दिन में अधिकतम तीन रुपए का मुआवजा मिलना था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने ऑपरेटरों की अपील के बाद इस आदेश को रद्द कर दिया था।