दिल्ली सचिवालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा टॉप करने वाली टीना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की उनके साथ कई अन्य सफल उम्मीदवारो ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सफल उम्मीदवारों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए उम्मीदवारों और उनके परिवार को सरकार की तरफ से बधाई ।मुख्यमंत्री उन्हें अपने विषयों, शैक्षिक पृष्ठभूमि और भविष्य के लिए योजनाओं पर पूछा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मिस टीना दाबी अव्वल आईएएस और अन्य सफल उम्मीदवारों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। टीना को बधाई देते उप मुख्यमंत्री ने कहा, "आप दिल्ली को गौरवान्वित किया।
0 comments:
Post a Comment