Saturday, August 23, 2025

Future of SEP Litigation Lies in Hybrid Model: Justice Amit Bansal

India must adopt a hybrid framework for resolving Standard Essential Patent (SEP) disputes—blending judicial oversight with arbitration to speed up settlements and reduce costly litigation, Justice Amit Bansal of the Delhi High Court said on Saturday. Speaking at a conference on SEPs organised by FICCI and ICRIER, Justice Bansal underlined that India cannot afford long, drawnout battles if it wants to be a global leader in nextgeneration technologies such as 6G, AI, semiconductors and IoT. “The future of SEP litigation lies in a hybrid model,” he said, adding that courts and arbitral panels should focus first on determining FRAND (fair, reasonable and nondiscriminatory) royalty rates, leaving issues of validity and infringement to later stages.
“Knowing the likely royalty encourages principled compromise a
nd clears the fog that too often stalls talks,” the judge remarked, pointing to delays that currently stretch negotiations for years. His proposed model envisages strict timelines, consolidation of proceedings, and decisions enforceable under the New York Convention. India has set itself an ambitious target—10,000 patents in 6G technologies by 2030—as part of its Viksit Bharat 2047 vision. But the country’s innovation drive faces hurdles: R\&D spending has stagnated at 0.64% of GDP for over a decade, and private sector investment remains under 0.3%. Experts at the conference stressed that without systemic reforms, India risks being a consumer rather than a creator of global standards. Payal Malik, Visiting Professor at ICRIER, warned that “India risks remaining a net implementer rather than a technology creator” unless patent creation is actively encouraged. Industry leaders echoed the need for structural support. A.K. Mittal of TSDSI highlighted the tough realities of global standardsetting, where collaboration and alliances matter as much as technical proposals. FICCI’s Ameet Dutta and veteran IP lawyer Pravin Anand emphasised legislative agility, awareness among startups, and stronger institutional capacity as essential pillars of India’s innovation roadmap. The government has committed 10,000 crore for 6G R\&D and proposed a 1 lakh crore research fund under the Anusandhan National Research Foundation. Justice Bansal’s hybrid litigation model, if adopted, could become a cornerstone of this ecosystem bringing speed, clarity and balance to India’s quest for global IP leadership.

मुझे तूफानों से लड़ने की आदत है, जनता की ताकत मेरे साथ है: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

 दिल्ली की मुख्यमंत्री  रेखा गुप्ता ने कहा कि अपने ऊपर हुए हमले के बावजूद उनकी हिम्मत और संकल्प पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें तूफानों से लड़ने की आदत है और वह किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं।

 

मुख्यमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) के वार्षिक समारोह में बोल रही थीं। कॉलेज परिसर में विद्यार्थियोंशिक्षकों और पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि डूसू अध्यक्ष रहते हुए एक प्रदर्शन में उन्हें गंभीर चोटें आई थींलेकिन उस समय भी उन्होंने हार नहीं मानी थी। आज भी वही जज़्बा और संघर्ष का संकल्प उनके साथ है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी आशीर्वाद के बल पर वह लगातार काम करती रहेंगी। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जातेवह न डरेंगीन थकेंगी और न ही हार मानेंगी।

 


रेखा गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली को विश्वस्तरीय शैक्षणिक हब बनाना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही बेहतरीन कॉलेज और विश्वविद्यालय हैंअब ज़रूरत है कि इन्हें आधुनिक सुविधाओंउन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और विश्वस्तरीय फैकल्टी से सुसज्जित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को विदेश जाने की बजाय यहीं रहकर अपने करियर और देश का भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से अपील की कि देश की प्रगति केवल सरकारों के भरोसे संभव नहीं हैबल्कि हर नागरिकहर छात्र और हर प्रोफेसर को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा योगदान भी जब राष्ट्र के नाम होता हैतो उसका प्रभाव बड़ा होता है।

 

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने एसआरसीसी की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालयबल्कि पूरे एशिया का सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कॉलेज हैजिसने अकादमिक्सखेलसांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हमेशा उत्कृष्ट पहचान बनाई है।