Thursday, March 11, 2021

प्रधानमंत्री ने स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता का किंडल वर्सन लॉन्च किया

 प्रधानमंत्री   नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता का किंडलवर्सन लॉन्च किया।

 


स्वामी चिद्भवानंद की भगवदगीता को ई-बुक के रूप में लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री ने ई-बुक वर्सन लाने की सराहना कीक्योंकि इससे युवा और अधिक संख्या में गीता के नेक विचारों से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि परम्परा और टेक्नोलॉजी का आपस में मिलन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस ई-बुक से शाश्वत गीता और गौरवशाली तमिल संस्कृति के बीच संपर्क भी प्रगाढ़ होगा। उन्होंने कहा कि यह ई-बुक विश्वभर में रह रहे तमिल लोगों को आसानी से पढ़ने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने विदेशों में रह रहे तमिल लोगों के अनेक क्षेत्रों में ऊंचाई पर पहुंचने और बसने के स्थान पर उनके द्वारा तमिल संस्कृति की महानता अपने साथ ले जाने की सराहना की।

 

स्वामी चिद्भवानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी चिद्भवानंद का मस्तिष्कशरीरहृदय और आत्मा भारत के पुनर्निर्माण के प्रति समर्पित थी। उन्होंने कहा कि स्वामी चिद्भवानंद पर स्वामी विवेकानंद के मद्रास व्याख्यान का प्रभाव पड़ाजिसमें उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि रखने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी थी। उन्होंने कहा कि एक ओर स्वामी चिद्भवानंद स्वामी विवेकानंद से प्रेरित थेतो दूसरी ओर अपने नेक कार्यों से विश्व को प्रेरित करते रहे। उन्होंने सामुदायिक सेवास्वास्थ्यशिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए और स्वामी चिद्भवानंद के नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए श्री रामकृष्ण मिशन की सराहना की।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता की सुंदरताइसकी गहराईविविधता और लचीलापन में है। उन्होंने कहा कि आचार्य विनोवा भावे ने भगवदगीता का वर्णन मां के रूप में किया हैजो बच्चे की गलती पर उसे अपनी गोद में ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधीलोकमान्य तिलकमहाकवि सुब्रह्मण्यम भारती जैसे महान नेता गीता से प्रेरित थे। उन्होंने कहा कि गीता हमें सोचने में सक्षम बनाती हैप्रश्न करने के लिए प्रेरित करती हैबहस को प्रोत्साहित करती है और हमारे मस्तिष्क को खुला रखती है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गीता से प्रेरित हैंवह स्वभाव से दयालु और लोकतांत्रिक मनोदशा का होगा।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमदभगवतगीता का जन्म तनाव और निराशा के दौरान हुआ था और आज मानवता ऐसे ही तनाव और चुनौतियों को दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा भगवदगीता विचारों का खजाना हैजो निराशा से विजय की यात्रा को दिखाती है। उन्होंने कहा कि श्रीमदभगवदगीता में दिखाया गया मार्ग उस समय और प्रासंगिक हो जाता हैजब विश्व महामारी से लड़ रहा हो और दूरगामीसामाजिक तथा आर्थिक प्रभाव के लिए तैयार हो रहा हो। उन्होंने कहा कि श्रीमदभगवदगीता मानवता को चुनौतियों से विजेता के रूप में उभरने में शक्ति और निर्देश प्रदान करेगी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका का हवाला दियाजिसमें कोविड महामारी के समय गीता की प्रासंगिकता की लंबी चर्चा की गई है।

41 वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के मुकाबले देहरादून में जारी

 



भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी के तहत 41 वीं एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप वर्तमान में सर्वे ऑफ इंडिया मैदानदेहरादूनउत्तराखंड में चल रही है। उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता की शुरुआत 7 मार्च   को हुई और इसका समापन 16 मार्च  को होगा। एनटीपीसी ने कहा है कि कंपनी अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी देशभर में प्रतिभावान युवाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहायता करेगी।

 

आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) के साथ एनटीपीसी की साझेदारी का उद्देश्य तीरंदाजी में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उनकी क्षमता को बढ़ावा देना है। एनटीपीसी जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप जैसी पहल के माध्यम से एनटीपीसी का लक्ष्य भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देना है।

 

यह साझेदारी भारतीय तीरंदाजी की दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है और साथ ही देश में खेलों के उत्सव की दिशा में भी एक और कदम के रूप में प्रतिष्ठित है।

 

64,880 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथएनटीपीसी समूह के पास 29 नवीकरणीय परियोजनाओं सहित 71 पावर स्टेशन हैं। समूह के पास निर्माणाधीन 20 गीगावॉट क्षमता हैजिसमें 5 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से किफायती कीमतों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति एनटीपीसी की पहचान रही है।

योगी आदित्यनाथ के समक्ष अयोध्या के विजन डॉक्यूमेण्ट का प्रस्तुतीकरण

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   ने अयोध्या नगरी के विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर तेजी से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की विकास परियोजनाओं के सम्बन्ध में भूमि अधिग्रहण के मामलों को संवाद के आधार पर शीघ्र निस्तारित किया जाए। साधु-संतों और श्रद्धालुओं सहित अन्य सभी पक्षों से विचार-विमर्श कर इसे वैदिक नगरी के रूप में विकसित किया जाए।

                           योगी  आज यहां अपने सरकारी आवास पर अयोध्या के विजन डॉक्यूमेण्ट के प्रस्तुतीकरण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर अयोध्या के जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। योगी ने विजन डॉक्यूमेण्ट के सम्बन्ध में सुझाव व आवश्यक दिशा-निर्देश देते संशोधन के साथ प्रस्तुत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास से यह धाम वैश्विक पहचान स्थापित करते हुए अपने मौलिकधार्मिकऐतिहासिकसांस्कृतिक व आध्यात्मिक स्वरूप के साथ उभरेगा। उन्होंने अयोध्या के विकास कार्यों व परियोजनाओं में और तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने अल्पमध्यम और दीर्घ विकास परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्धारित टाइमलाइन में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

                                योगी ने कहा कि अयोध्या नगरी का विकास इस प्रकार किया जाए कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को अयोध्या के पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप की अनुभूति हो। उन्होंने अयोध्या रिंग रोड अलाइनमेण्ट के सम्बन्ध में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इण्टीग्रेटेड टैªफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम तथा स्मार्ट सिटी के कार्यों में भी तेजी लाए जाने की बात कही। उन्होंने पंचकोसी14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा मार्गों को श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं के दृष्टिगत उत्कृष्ट रूप से विकसित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छे होटलों और धर्मशालाओं के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए। अतिथि गृहोंविश्रामालय सहित अन्य संस्थाओं के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। अयोध्या को सोलर सिटी तथा क्लीन व ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके दृष्टिगत सभी कार्य सुनिश्चित किए जाएं। रेलवे व बस स्टेशन सहित अन्य स्थलों पर आवश्यकतानुसार मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य किए जाएं।

                          योगी ने कहा कि अयोध्या धाम का पौराणिकऐतिहासिकसांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व है। इसे पूरे विश्व में भगवान श्रीराम की नगरी के रूप में जाना जाता है। इसकी विरासत और संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए। यहां के भवनों और निर्माण कार्यों में भारतीय परम्पराविरासत और संस्कृति की झलक मिले। वास्तु शैली उत्कृष्ट व जीवन्त हो।

महाशिवलिंग की स्थापना के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्लीवासियों के लिए की मंगलकामना

 



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने आज पंजाबी बस्तीबलजीत नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में महाशिवलिंग की स्थापना के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की। महाशिवरात्री के एक दिन पहले  आदेश गुप्ता ने भगवान शिव की आराधना की और दिल्लीवासियों के लिए धन-धान्य और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान करोल बाग़ जिला महामंत्री  गणेश तिवारीमंडल अध्यक्ष  विष्णुदेव यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

 

 आदेश गुप्ता ने मंदिर समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग स्थापना करना एक अभूतपूर्व कार्य है। भगवान शिव कण-कण में वास करते हैं। वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। उन्होंने भगवान शिव की पूजा करने के बाद कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लोगों को जल्द से जल्द छुटकारा मिले और चारों तरफ खुशहाली होबस भगवान से यही प्रार्थना है।

टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा शुरु करेगी अभियान

 प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने और वरिष्ठ एवं बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक लाने का फैसला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने पार्टी के सभी पदाधिकारियोंविधायकोंजिला प्रभारी एवं सभी निगम पार्षदों सहित मंडल अध्यक्षों को लिखे एक पत्र द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से टीकाकरण केद्रों पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने और पार्टी की आईटी टीम को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ने को कहा है।

 

 आदेश गुप्ता ने सभी विधायकों और जन प्रतिनिधियों को मानव सेवा के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेनेटीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार करने और घर-घर जाकर लोगों की सहायता करने की अपील की है।  गुप्ता ने कहा कि यह अभियान सांसद डॉक्टर अनिल जैन की देखरेख में चलाया जाएगा और प्रदेश महामंत्री  हर्ष मल्होत्रा सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।

आदेश गुप्ता ने किया अवैध कॉलोनी बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने संसद में दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में संसोधन करने वाले विधेयक पारित करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इन कॉलोनियों के रहने वाले 60 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस विधेयक को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अध्यादेश 2020 के स्थान पर लाया गया है। शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने इस विधेयक को सदन में पेश किया था।  गुप्ता ने विधेयक पास करने पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और शहरी विकास मंत्री  हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है।

                                                       आदेश गुप्ता ने आज यहां ग्रेटर कैलाश मंडल प्रवास के दौरान सभा में कहा कि इस विधेयक के पारित होने से करीब 1800 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों पर 31 दिसंबर 2023 तक सीलिंग का खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने इन कॉलोनियों के लिए कुछ नहीं किया। इन कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा तो उन्हें बिजलीपानी एवं सीवर की सुविधा मिल सकेगी जिससे उनका जीवन आसान हो जाएगा।  आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लाखों लोगों को संकट से निकालने और उन्हें भी बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए  नरेन्द्र मोदी ने जो काम किया हैउससे स्पष्ट है कि वे जनहित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज अनधिकृत कॉलोनियों का विधेयक पास होने से इन कॉलोनियों के टूटने की जो तलवार लोगों के सिर पर लटकी हुई थीवह हट गई है।

                                                           

आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना से भी देश में करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दिल्ली में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने और वहां रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने और कन्वेनेंस डीड बनाने का भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां झुग्गी वहीं मकान“ योजना के तहत झुग्गीवासियों को पक्का मकान देने के लिए कार्य तेज़ी से चल रहा है।


Monday, February 27, 2017

युवा मोर्चा ने #I_feel_Betrayed अभियान की शुरूआत की

नई दिल्ली, 27 फरवरी,आकाश द्विवेदी ।  दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल सरकार के झूठे वायदों का पर्दाफाश करने के लिए #I_feel_Betrayed अभियान की शुरूआत की।  मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  सुनील यादव के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने
 http://bit.ly/2l4GiXo

स्वराज इंडिया प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी।30 में 12 युवा और 12 महिला उम्मीदवारों को जगह

नई दिल्ली, 27 फरवरी, आकाश द्विवेदी। नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने आगामी निगम चुनावों के लिए 30 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों में युवाओं और महिलाओं को विशेष तरज़ीह दी गई है। दूसरी सूची में 12 युवाओं और 12 महिलाओं को स्थान मिला है। पार्टी ने अब तक कुल मिलाकर 23 महिलाओं के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। इनमें से 4 सीटें ऐसी भी हैं जो महिलाओं के लिए आरक्षित


------------- आगे की स्टोरी के लिए लिंक पर जायें-----

विपक्ष को सरकार से सवाल-जबाव करने से वंचित रखने की चाल- विजेन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली,27 फरवरी,आकाश द्विवेदी। नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी द्वारा 6 से 10 मार्च तक बुलाये गये बजत्र सत्र को अलोकतांत्रिक करार दिया । उन्होंने कहा कि विधान सभा के नियमों के अनुसार सत्र बुलाये जाने के लिए सदस्यों को 14 दिन का नोटिस देना आवश्यक होता है । लेकिन  आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी राजनीतिक और प्रशासनिक सुविधाओं को 

http://www.dainiksaveratimes.com/news/opposition-to-the-government-to-answer-the-question-to-deny-constitutionally-temperamentally-vijender-gupta-69333

नजफगढ़ रोड से ककरौला गांव की सड़क का नया नाम शहीद हरिओम गहलोट मार्ग

नई दिल्ली, 27 फरवरी,आकाश द्विवेदी।द.दि.न.नि के महापौर  श्याम शर्मा ने आज एक प्रमुख सड़क और एक प्रमुख प्रवेश द्वार के नामकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये नामकरण स्थानीय पार्षदों और स्थानीय निवासियों की मांग पर किये जा रहे हैं।  शर्मा ने कहा कि शहीदों और प्रसिद्ध समाज सेवियों की स्मृति में किये जाते हैं ताकि उनकी रचनात्मक सेवाओं को नई पीढ़ी याद रखे और उनसे प्रेरणा लेती रहे। महापौर ने कहा कि किसी

http://www.dainiksaveratimes.com/news/najafgarh-road-kkrula-village-street-renamed-martyr-om-ghlot-route-69334

आदिवासी युवा प्रतिभागियों ने जीता दिल्ली वासियों का दिल

नई दिल्ली, 26 फरवरी, आकाश द्विवेदी। युवा आदान-प्रदान के ऐसे कार्यक्रमों से जहां एक ओर देश की एकता एवं अखण्डता को बल मिलता है वहीं दूसरी तरफ हमें एक दूसरे की रीति-रिवाज, खान-पान एवं उनकी सभ्यता एवं संस्कृतियों को जानने एवं समझने का अवसर प्रदान करता है।

डॉ. रेखा मेहरा ने दिया कथक नृत्य गायन पर शानदार परफोर्मेन्स

नई दिल्ली,27 फरवरी,आकाश द्विवेदी। उर्वशी डांस म्युज़िक आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष कथक नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर डॉ. रेखा मेहरा ने 25 फरवरी  को सीजीओ कॉम्पलेक्स, स्कोप आडिटोरियम, स्कोप कन्वेन्शन सेंटर में अपनी टीम के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना ने कथक नृत्य, कोरियोग्राफी में अपनी अनूठी शैली विकसित की है। वे नृत्य एवं संगीत की जानी मानी गुरू और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो पिछले पांच सालों से वंचित समुदायों के बच्चों को नृत्य एवं संगीत में प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं।

Wednesday, June 1, 2016

मीनाक्षी लेखी ने पालिका परिषद् की यूनानी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया



नई दिल्ली 1 जूनआकाश द्विवेदी। नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को भारतीय चिकित्सा पठ्ठतियों की सुविधाएं उपलब्ध कराने क उद्देश्य नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर का आयुष केन्द्र सरोजिनी नगर में स्थापित किया जाएगा । इस केन्द्र में पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त आयुर्वेदयूनानीयोगसिठ्ठा और होम्योपेथी भी शामिल होगें और इसे केन्द्रीय सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी । इस आयुष केन्द्र की स्थापना के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा । यह जानकारी नई दिल्ली से सांसद  मीनाक्षी लेखी ने आज मंदिर मार्ग पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा स्थापित यूनानी डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बोलते हुए दी । समारोह की अध्यक्षता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष  नरेश कुमार ने की ।
नई दिल्ली के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए लेखी ने कहा कि इस यूनानी डिस्पेंसरी से न केवल नई दिल्ली क्षेत्र के वाल्मीकी सदनगांधी सदनगोल मार्किट स्थित केन्द्रीय सरकार के आवासीय परिसरों को ही लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी दिल्ली के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा । उन्होने यह भी कहा कि अन्य पाश्चात्य आधुनिक चिकित्सा पठ्ठति की अपेक्षा यूनानी पठ्ठति सस्ती और प्रभावकारी है ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को बधाई देते हुए  लेखी ने कहा कि आज यह यूनानी डिस्पेंसरी पालिका परिषद् के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत् प्रयासोंकडी लगन और मेहनत तथा समर्पित भावना से ही स्थापित हुई है । पालिका परिषद् के डॉक्टरों और मेडिकल टीम को प्रोत्साहित करते हुई  लेखी ने कहा कि वे रोगियों को अपनी सेवाएॅं प्रदान करते हुए दवाईयों की गुणवत्ता और उनकी बेहतर देखभाल तथा आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की  उपलब्धता की अवश्य सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष  करण सिंह तंवरविधायक एवं सदस्य  सुरेन्द्र सिंह,पालिका परिषद् सदस्य  अब्दुल राशिद अंसारीसचिव एवं वित्तीय सलाहकार  गीताली तारे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों भी के साथ उपस्थित थें । 

शहीदी पर्व पर पाकिस्तान जत्था शिरोमणि अकाली दल दिल्ली 10 जून को भेजेगा -हरविंद्र सिंह सरना


नई दिल्ली, 1 जून,आकाश द्विवेदी। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंद्र सिंह सरना ने शहीदों के सिरताज पांचवे पातशाह श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पाकिस्तान जत्था ना भेजे जाने का कड़ा नोटिस लेते कहा कि यह गुरू साहिब की शहादत को बेइंसाफी होगीजिसको मुख्य रखते शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने जत्था भेजने का फैसला किया है और यह जत्था 10 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा व एक सप्ताह बाद 16 जून को शहीदी दिवस मनाने उपरांत वापिस लौटेगा।
जारी एक ब्यान में हरविंद्र सिंह सरना ने कहा कि शिरोमणि कमेटी ने पहले सिख पंथ के अलग अस्तित्व की गवाही भरते नानकशाही कैलेंडर को खत्म करने की कोशिश की थीजो सन् 2003 में पहले श्री अकाल तख्त साहिब से होले मोहल्ले के मौके रिलीज़ किया गया व फिर 14 अप्रैल 2003 में तख्त श्री दमदमा साहिबसे पांच तख्तों के जत्थेदारोंतत्काली शिरोमणि कमेटी के प्रधान किरपाल सिंह बंडूगर व तत्काली शिरोमणि अकली दल बादल के प्रधान प्रकाश सिंह बादल ने अपने कर कमलों से पंथक जयकारों की गूंज में रिलीज किया लेकिन सात साल बाद इस कैलेंडर को फिर बिक्रमी बना दिया गयाजिसका विरोध देश-विदेशों में संगतों ने डटकर किया।      
उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी व पंजाब सरकार इस समय आर.एस.एस की कठपुतली बने शिरोमणि अकाली दल (बादल) का निरंकुश कब्जा है व जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी गुरबचन सिंह भी उनकी कठपुतली बनकर काम कर रहा है,जिस कारण पंथक पंथक कदरों कीमतों को भारी ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने महसूस किया है कि गुरू साहिब के इतिहासिक दिवस पर जत्था ना भेजा जाना मंदभागीय होगा इसलिए 10 जून को जत्था भेजा जायेगा जो 16 जून को गुरू साहिब का शहीदी दिवस मनाकर वापिस लौटेगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा दौरान संगतें ननकाणा साहिबपंजा साहिब,सच्चा सौदा व करतारपुर साहिब के दर्शन भी कर सकती है क्योंकि पाकिस्तान की सरहद पार करने उपरांत पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व ओकाब बोर्ड का अपना प्रोग्राम होता है और वह संगतों की जहां हर सुविधा का प्रबंध करते हैं वहीं यात्रा भी उनके द्वारा निर्धारित किये प्रोग्राम अनुसार ही करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब बीबी जगीर कौर ने पाकिस्तन कमेटी अस्तित्व में आई के रोष में जत्थे भेजने बंद किये थे तो उस समय भी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली द्वारा दिल्ली कमेटी द्वारा जत्था  भेजे जाते थे।

स्वरूप नगर से बुराड़ी रोड तक के मार्ग का नामकरण कठिया बाबा के नाम पर


नई दिल्ली,1 जून,आकाश द्विवेदी।उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष  मुकेश गोयल ने आज जीटी करनाल रोड के स्वरूप नगर से बुराड़ी रोड तक का नामकरण कठिया बाबा मार्ग नाम पर किया। इस अवसर पर सिविल लाइन क्षेत्र के अध्यक्ष  रामकिशन बंसीवालआजादपुर कृषि उत्पादन बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष  राजेन्द्र शर्मा कठिया बाबा आश्रम के महंत  सरजू दास जी महाराज कठिया बाबा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भलस्वा क्षेत्र के निगम पार्षद अजीत यादव ने की।
इस अवसर पर  मुकेश गोयल ने स्थानीय निगम पार्शद  अजीत यादव की प्रषंसा करते हुए कहा कि स्थानीय महत्व के विषयों को पहचान देना हर स्थानीय प्रतिनिधि का दायित्व है जिसे  यादव द्वारा पूरा किया गया है। कठिया बाबा का मंदिर कई वर्शों से इस क्षेत्र में स्थित है इनके नाम पर रोड के नाम करण होने से स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक संदेश जाएगा।
                          इस अवसर पर  अजीत यादव ने कठिया बाबा के आश्रम द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कई वर्शों से देश के विभिन्न भागों में इनके आश्रम संचालित हो रहे है तथा इनके द्वारा बहुत से सेवा कार्य किए जा रहे हैइसलिए इस मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया गया है।

यामाहा मोटर ने डोमेस्टिक सेल्स में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की

नई दिल्ली1 जून,आकाश द्विवेदी। इण्डिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने घोषणा की है कि इसने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मई 2016 में डोमेस्टिक सेल्स (नेपाल सहित) में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कम्पनी ने मई 2016 में घरेलू बाज़ार (नेपाल सहित) में कुल 62,748 युनिट्स बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान कुल 46,084 युनिट्स बेची गईं थीं। कम्पनी अपने उत्पादों जैसे नई लॉन्च की गई कम्यूटर बाईक सैल्यूटो आरएक्स एवं स्कूटर सिगनस रे-ज़ैडआर के चलते बिक्री में लगातार वृद्धि के रूझानों को जारी रखे हुए है।
यामाहा के वाईस-प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग रॉय कुरियन ने कहाऐफज़ैड सीरीज़ की बाईकों की लगातार बिक्री डीलक्स सेगमेन्ट में यामाहा की मौजूदगी को सशक्त बनाए हुए है। अब सैल्यूटो आरएक्स’ के लॉन्च के साथयामाहा ने किफ़ायती दरों पर उपभोक्ताओं को स्टाइलिश एवं आरामदायक राइडिंग का अनुभव उपलब्ध कराकर कम्यूटर सेगमेन्ट में भी अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है। 

अनचाही कॉल्स-एसएमएस से बचाने के लिए ट्राई ने लॉन्च किया ऐप

अबतक अनचाहे कॉल्स की शिकायत के लिए सिर्फ 1909 का नंबर उपलब्ध हुआ करता था 
नई दिल्ली,1 जून,आकाश द्विवेदी।मोबाइल ग्राहकों की कॉल ड्रॉप की समस्या दूर करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुद्धवार को कहा कि मौजूदा नियमन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की दृष्टि से नाकाफी हैं।अगर आप भी अपने फोन पर टेलीमार्केट्स के अनचाहे कॉल्स और मैसेज से परेशान रहते हैं तो आपके लिए ट्राई द्वारा बनाया गया ऐप काफी राहत देगा। ट्राई ने अब एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसे डाउनलोड करके आप अनचाही कॉल्स को रोकने के साथ-साथ उनकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप पर यह भी चेक किया जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या एक्शन लिया गया। इस ऐप का नाम डू नॉट कॉल सर्विस है। ट्राई की तरफ से संवाद्दाता सम्मेलन में बताया गया है कि इस ऐप को लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए आया हैपर ट्राई की तरफ से जल्द ही आईओएस के लिए भी इसे लाने की बात कही गई है। अबतक इन अनचाहे कॉल्स की शिकायत दर्ज करवाने के लिए सिर्फ 1909 का नंबर उपलब्ध हुआ करता था। ट्राई ने अनचाही कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए 2010 में टीसीसीसीपीआर 2010जारी किया था। इसमें सुनिश्चित किया जाना था कि ऐसी कॉल्स को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।

                                 गौरतलब है कि ट्राई ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर नए नियम तय किए थे जिसके तहत दूरसंचार ऑपरेटर को प्रत्येक कॉल ड्रॉप पर ग्राहकों को एक रुपए जुर्माना देना होगा। एक ग्राहक को एक दिन में अधिकतम तीन रुपए का मुआवजा मिलना था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने ऑपरेटरों की अपील के बाद इस आदेश को रद्द कर दिया था।

Saturday, May 21, 2016

Modi Govt’s two year tenure ‘work in progress,’ ASSOCHAM gives 7 out of ten

Describing the two-year tenure of the Prime Minister, Mr Narendra Modi's Government as ‘work in progress,’ apex industry body ASSOCHAM today said that country’s big macroeconomic picture has certainly been steadied while some bold moves have been made in the roads and highways, railways and energy sectors earning  seven out of ten ranking from India Inc on the performance chart.
 
“The ASSOCHAM assessment about the NDA Government on completion of its two years is based on interactions and feedback of the cross section of industry leaders from manufacturing, banking, real estate, trading and infrastructure industries,” said The Associated Chambers of Commerce and Industry of India (ASSOCHAM).
  
ASSOCHAM president, Mr Sunil Kanoria said, “The leadership of Mr Modi clearly stands out in certain critical areas like the foreign policy and push to the infrastructure sectors, however, the industry would expect consideration traction in disinvestment, resolution of taxation disputes, agriculture reforms and most importantly the GST Bill.”
  
“While laudable work has been initiated in the key infrastructure areas like highways, power and the railways, aggressive approach would now be required in the challenging sector of agriculture and the entire rural landscape, which is passing through crisis,” said Mr Kanoria.

“The rural population needs immediate helping hand. As far as macro economy is concerned, India has no doubt it will come out a lot more stable and strong as compared to the summer of 2014. Finance Minister, Mr Arun Jaitley and the Reserve Bank of India (RBI) Governor, Dr Raghuram Rajan did commendable work in terms of bringing about a stable exchange rate, drastic reduction in current account deficit and moving some of the key legislative reforms such Bankruptcy Law, Real Estate Regulation. However, lot more is required as for as the tax disputes and litigation is concerned,” said the ASSOCHAM chief.
 
He said while the industry would always want lower and still lower interest rates, a lot of credit must be given to the RBI Governor for slashing the policy interest rates at least by 150 basis points over the last 15 months, though the banks did not pass on the same to the consumers.

“In a situation when the central bank is mandated to do inflation targeting, its main task becomes inflation calibration, which ultimately leads to sustainable growth,” said Mr Kanoria.
 
He said, “It would be only fair to call the NDA Government as work in progress since it would take time before the projects in sectors such as railways and highways bear fruit. However, the bigger area of concern remains the huge toxic assets of the public sector banks, mainly because of business downturns. The government and the RBI, both need to handle the issue of non-performing assets (NPAs) with extreme care and the banks should be empowered to take the commercial decisions in case of stressed assets without any fear of facing reprisals on post-mortem of their actions at a much later date.”

One of the sticking points has been the non-passage of the Goods and Services Tax (GST) Bill, which does not appear to be happening any time soon either, given the surcharged political environment and the back to back elections in the state assemblies.  “Efforts must continue to reach out to the principal opposition party while the Congress Party must also rise above the political considerations alone for the good of the nation." 

In crucial sectors such as health and education, the India Inc does not rate the performance as much as was expected. “Both these areas are critical for the human resource. While the Skill India and Start up India area great moves along with the Jan Dhan Yojna, much more is required in providing adequate and quality education. Besides, the public expenditure in health sector needs go up and dependence on insurance alone would not be sufficient."
   
Mr Kanoria wished very fruitful years ahead for the Prime Minister offering full industry support for nation building.

Thursday, May 19, 2016

To drive MICE tourism govt. working towards facilitating e-visas for conference delegates


First edition of ‘Global MICE Travel Mart’ gets under way

NEW DELHI, MAY 19, 2016. Mr. Suman Billa, Joint Secretary, Ministry of Tourism, Government of India & Chairman, ICPB, today assured the tourism industry that the provision of e-visas for conference delegates would soon become a reality as the government was aware that e-visas would enable Meetings Incentives, Conferences Exhibition (MICE) tourism to thrive. India offered world-class MICE facilities across the country. There was a need for creating awareness about the segment and providing end to end solutions. He added that a broad-based Task Force could be formed to kick-start the sector in India.

Addressing the first edition of ‘Global MICE Travel Mart’ (GMTM) organized by FICCI jointly with the Ministry of Tourism, Government of India and India Convention and Promotion Bureau (ICPB), Mr. Billa said that MICE tourism was suitable for extending peak season and the spending  of a foreign MICE tourist was generally more than that of other segments.

Mr. Billa said that based on research results, following a business trip, 40% of the participants return to the destination as leisure tourists and globally, the MICE segment, with a 54% market share, has overtaken the traditional business trips segment. 

He said that as per a latest release by International Congress and Convention Association (ICCA) more than 11,000 large scale meetings have been organized in all countries across the world. USA, Germany, Spain, UK and France are the top five countries in the world in organizing meetings.  But India with its wide range of offering in tourism sector had great potential for growth.

On the occasion, a FICCI-MRSS White Paper on ‘India Inbound MICE Tourism – Trends and Opportunities’ was released.

Mr. Chander Mansharamani, Vice Chairman – India Convention Promotion Bureau (ICPB) and Managing Director - Alpcord Network Travel & conferences Management Company, said that there was a need to create awareness about MICE tourism in India. Highlighting the challenges of the sector, he added that there was a need for single window clearance and simplification of the visa process for conference delegates.  

Mr. Mansharamani said that in MICE tourism there was lack of research and without having the sector’s statistics it was difficult to understand the true potential of the sector. He added that ICPB would play a key role in future in the bidding process for international seminar and conferences.

Dr. Jyotsna Suri, Immediate Past President, FICCI, Chairperson – FICCI Tourism Committee and Chairperson & Managing Director – The Lalit Suri  Hospitality Group, said that GMTM would become an annual event and in 2017 it would be held in July. For this edition of GMTM, around 800 B2B meetings have already been prescheduled for the two days between the buyers and sellers. She added that 32 tour operators, from 12 countries, and the MICE tourism fraternity of India including the state of Jammu & Kashmir were participating as sellers to showcase India’s huge potential as a MICE Tourism destination.  

Dr. A Didar Singh, Secretary General, FICCI and Mr. Rahul Chakravarty, Director and Head – Tourism, FICCI, also shared their perspective on MICE.