नई दिल्ली, 26 फरवरी, आकाश द्विवेदी। युवा आदान-प्रदान के ऐसे कार्यक्रमों से जहां एक ओर देश की एकता एवं अखण्डता को बल मिलता है वहीं दूसरी तरफ हमें एक दूसरे की रीति-रिवाज, खान-पान एवं उनकी सभ्यता एवं संस्कृतियों को जानने एवं समझने का अवसर प्रदान करता है।
उक्त बातें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के चांदनी चैक में आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किया। गोयल ने यह भी कहा यह दिल्ली का सौभाग्य है कि सुदूर आदिवासी क्षेत्रों से 227 युवा दिल्ली में आकर जहां एक तरफ अपनी संस्कृति से हमें अवगत करा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हमारी भी संस्कृति से ये प्रतिभागी परिचित हो रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment