Monday, December 7, 2015

स्वास्थ्य मंत्री ने बदवानी मामले में राज्य सरकार की मदद हेतु उच्च स्तरीय टीम को निर्देश दिए


new delhi,akash dwivediकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  जे पी नड्डा के दिशानिर्देश के पश्चात इन्दौर के बदवानी में डॉक्टरों की एक उच्च स्तरीय टीम को राज्य सरकार की सहायता के लिए रवाना होने के आदेश दे दिए गए हैं जहां रतौंधी की सर्जरी के लिए आयोजित एक स्वास्थ्य कैम्प में कुछ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आई थी। यह टीम इन सभी मामलों को देखने में राज्य सरकार की क्षमताओं में बढ़ोतरी करेगी। 

स्वास्थ्य मंत्री  जे पी नड्डा ने वक्तव्य जारी कियाः "डॉक्टरों की एक केंद्रीय टीम स्वास्थ्य कैम्प में सर्जरी के बाद आंखों की रोशनी जाने के डर वाले रोगियों की सहायता करेगी।" 

केंद्रीय टीम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छह वरिष्ठ नेत्र रोग शल्य चिकित्सक/ डॉक्टर कल इंदौर पहुंचेंगे। टीम में डॉक्टर अतुल कुमार, डॉक्टर सुदर्शन खोखर, डॉक्टर राघव, डॉक्टर तलवीर सिधू, डॉक्टर तेजस्विनी और डॉक्टर अभिषेक समीर सम्मिलित हैं। 

देश ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया

new delhi,akash dwivedi,पूरे देश में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री  मनोहर परिर्कर ने सशस्त्र सेना कर्मियों को हार्दिक बधाई देते हुए देश के नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील की।  परिर्कर ने कहा कि इस कोष में दान देने और गौरव के साथ झंडे को प्रदर्शित करके देश सशस्त्र सेना कर्मियों की वीरता के प्रति समर्थन व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की अखंडता और सीमाओं की रक्षा, राष्ट्रीय आपदाओं के समय मूल्यान सेवा तथा विभिन्न राज्यों में अशांति से निपटने वाले वीर जवानों के समर्पण , देशभक्ति और साहस के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है ।
                                      इस अवसर पर नई दिल्ली में केंद्रीय सैनिक बोर्ड(केएसबी) के अधिकारियों ने रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा रक्षा सचिव को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया। लोगों से एकत्रित दान को एएफएफडीएफ को दिया जाएगा। रक्षा मंत्री के सानिध्य में इस कोष का प्रबंधन केएसबी सचिवालय करता है। 
                                      एकत्रित किये गए धन का उपयोग पक्षाघात पुनर्वास केंद्रों , कैशियर होम्स, डॉ. डन्सटैन आफ्टर केयर आर्गनाइजेशन, तथा युद्ध स्मारक होस्टलों को अनुदान देने में किया जाएगा। इस कोष से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को विद्यार्थी स्कॉलरशिप तथा पूर्व सैनिकों के बच्चों के विवाह अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता दी जाती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस सीमाओं की रक्षा करने में प्राण न्यौछावर करने वाले शहिदों तथा पूर्व सैनिकों के बलिदान को याद करने और पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों तथा युद्ध में शहीद हुए लोगों की विधवाओं और निःशक्त हुए लोगों के कल्याण में एकजुटता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। 

कलराज मिश्र ने वैश्वि‍क लघु और मझौले उद्यम (एसएमई) शिखर सम्‍मेलन 2015 का उद्घाटन किया


new delhi,akash dwivedi इस अवसर पर केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्री  कलराज मिश्र ने कहा कि लघु और मझौले उद्यमों को विभिन्न देशों में उनके समकक्षों के साथ साझेदारी कर अधिक प्रतिस्पर्धी बनने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इस उद्देश्य हेतु सरकार की सहायता के लिए निजी क्षेत्र को भी आगे आना चाहिए। 
कलराज मिश्र ने 7 दिसंबर इंडिया हेबिटेट सेन्टर में वैश्विक लघु और मझौले उद्यम (एसएमई) शिखर सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया। इस वर्ष सम्मेलन का विषय है ‘’वैश्विक एसएमई साझेदारी के जरिए मेक इन इंडिया।’’ यह सम्मेलन, सीआईआई ने सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय के साथ भागीदारी कर आयोजित किया है। 
इस सम्मेलन का उद्देश्य आपसी कारोबार को बढ़ाना और उभरते भारतीय बाजार को तलाशने के लिए वैश्विक एसएमई उद्यमों को भारतीय सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों के साथ जोड़ना है। यह सम्मेलन सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम के मुद्दों से निपटने और सीमापार साझेदारी के अवसर तलाशने में प्रमुख निर्णायकों, व्यवसाय प्रमुखों और बहुपक्षीय, ग्लोबल फंडिंग एजेंसी के लिए मज़बूत मंच तैयार करने का कार्य करेगा। 

कोहरे को देखते हुये रेल गाड़ियों के परिचालन के लिए तैयार हुई रणनीति

नई दिल्ली,4 दिसम्बर,akash dwivedi। भारत में कोहरे का मौसम बहुत कष्टप्रद होता है जिसका प्रभाव हमारे रेल परिचालन पर गंभीर रूप से पड़ता है।  हाल ही के वर्षों मेंकोहरे के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। उदाहरण के लिएपिछले कोहरे के मौसम के दौरान दिसम्बर-14 के अंतिम सम्ताह से मार्च 2015 के प्रथम सम्ताह तक रेल गाड़ियों के परिचालन पर कोहरे का काफी प्रभाव पड़ा था।  इसके अतिरिक्त सबसे पहले कोहरे का प्रभाव भारत के पूर्वी भाग और मध्य भारत के कुछ भाग में गंगा के मैदानी भाग पर पड़ा था।  तथापिहमारा पिछला कोहरे के मौसम का अनुभव यह दर्शाता है कि घने कोहरे का दृश्य उत्तरी क्षेत्रों तकउत्तर प्रदेशउप हिमालय पश्चिम बंगाल में बिहार की तलहटी तथा उत्तरी पूर्वी राज्यों में गुवाहटी और अगरतला तक घटित हुआ था। दक्षिण पश्चिम की ओरपश्चिमी तटीय स्थान जैसे गोआकारवाड़ एवं मंगलौर में दिसम्बर-2014 से फरवरी 2015 तक कोहरे के मौसम का प्रभाव हुआ।  जिसके कारण दृश्यता काफी हद तक प्रभावित हुई।  यहाँ तक कि जनवरी 2015 के दौरान हैदराबाद भी कोहरे की चपेट में आ गया था।  कोहरे के मौसम में कोहरे से प्रभावित क्षेत्र में ड्राइवरों के लिए असमान्य दृश्यता एवं संरक्षा प्रोटोकॉल (गति प्रतिबंध) के कारण मालगाड़ियों एवं कोचिंग रेलगाडियों का संचालन घटा देता है।  हमारा गत अनुभव है कि लगभग 25-30 प्रतिशत रेलगाड़ियां अपने गंतव्य स्टेशनों पर असमान्य रूप से लेट पहुंचती हैंजिसके कारण उनकी वापसी यात्रा री-शिडयूल की जाती है या असमान्य लेट हो जाने के कारण उन्हें रदद करना पड़ जाता है।

तीसरे मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना उद्देश्य


नई दिल्ली,  5 दिसम्बर,akash dwivediमसूरी में 25 से 30 दिसम्बर 2015 को आयोजित होने वाले तीसरे मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव 2015 के सफलता पूर्वक आयोजन करने तथा महोत्सव में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने नई दिल्ली प्रेस क्लब में वार्ता की।
       जिलाधिकारी ने बताया कि मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव के इस वर्ष तृतीय संस्करण में उत्तराखण्ड के पारम्परिक कलाकार प्रस्तुति देंगे,जिनमें जागर गायक बसंती बिष्ट,  उत्तराखण्ड के गढवाली लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी तथा प्रीतम भरत्वाण अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे । महोत्सव में उत्तराखण्ड के लोक नृत्यों तथा पारम्परिक खेलों को भी शामिल किया गया है।
       उन्होने बताया कि महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने हेतु बालीवुड गायक मोहित चैहान (राकस्टार)निजामी बन्धु कव्वाली कार्यक्रमबजरंगी भाईजान’, एन.सी सरकार मैजिक सोआरूषी पोखरियाल कत्थक नृत्यहास्य कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेन्द्र शर्माराक बैण्ड प्रस्तुति तथा राजस्थानी लोक नृत्यभरत नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा महाभारत का मंचन तथाएल.ई.डी नृत्य में विशेषज्ञ कालाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
       जिलाधिकारी रमन ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा मसूरी विन्टरलाइन महोत्सव में सभी उम्र के लोगों की पसन्द को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रखे गये है। जिसमें कठ्पुतली का सोबेबी सोमनोरंजक खेलवयस्कों हेतु जोड़ा नृत्यफोटोग्राफी प्रतियोगिता, कला प्रदर्शनी,सांस्कृतिक कार्यक्रमसाहसिक खेलों में माउन्टेन बाईकिंग तथा अन्य साहसिक खेलों को शामिल किया गया है।न्होने दिल्ली वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहाड़ों की रानी मसूरी में  आयोजित होने वाले विन्टरलाईन महोत्सव में पंहुचकर कार्निवाल में आने की अपील की ।

आईआईटी दिल्ली में 5वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता में दिलचस्प परियोजनाएं आईं केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई


नई दिल्ली,7 दिसम्बर,akash dwivedi। आईआईटी दिल्ली में हुई वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता में तीन विद्य़ार्थयों को राष्ट्रीय पुरस्कार और 57 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।  यह प्रदर्शनी भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान समारोह के साथ आयोजित की गई थी।
 केंद्रीय विज्ञान और टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने करने के बाद इंसपायर विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उनकी परियोजनाओं को देखा।
इंसपायर कार्यक्रम के अंतर्गत 699 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। ये विद्यार्थी जिला और राज्य स्तर पर स्पर्धा में चुने जाने के बाद इसमें भाग ले रहे हैं।
दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी इंसपायर प्रदर्शनी स्टॉलों को देखने आ रहे हैं। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा,आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर क्षितिज गुप्ताविभा के महासचिव जय कुमार  तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग आईआटी टीआईएफएसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  इस अवसर पर डा. हर्ष वर्द्धन ने कहा कि कि एनएलईपीसी में प्रस्तुत अधिकतर नवाचार साधारण जन के दैनिक जीवन में सुधार के उद्देश्य लिए हुए हैं।200 वैज्ञानिकों का निर्णायक मंडल विज्ञान परियोजनाओं ,माडलों  के बारे में निर्णय लेगा और 60 विजेताओं के चयन के लिए विद्यार्थियों से बातचीत करेगा।
 इंसपायर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है,  जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विज्ञान के अध्ययन और शोध को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए मेधावी विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए लागू करता है।  इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य देश के युवाओं में विज्ञान की दिलचस्पी बढ़ाना विज्ञान की पढ़ाई के लिए मेधा को आकर्षत करना तथा विज्ञान टेक्नोवॉजी प्रणाली तथा अनुसंधान और विकास का विस्तार करना है।  इस कार्यक्रम को 2008 में प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया था और यह 2009-10 के दौरान शुरु हुआ।


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिल्ली के बीकानेर हाउस में किया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर,akash dwivedi। राजस्थान की मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे ने सोमवार सांय को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस की नवसंधारित आर्ट गैलेरी में रोली बुक्स के सौजन्य से आयोजित  सीताराम कृत चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इससे पूर्व श्रीमती राजे ने बीकानेर हाउस के विभिन्न हेरिटेज विकास कार्यो पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।
चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के अवसर पर राजे ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उदेश्य बीकानेर हाउस के गौरवशाली इतिहास को पुर्नजीवित करना है। उन्होंने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे है कि इस ऐतिहासिक इमारत के मौलिक स्वरूप को निखारकर इसे दिल्ली में ‘गेट वे ऑफ राजस्थान’ और कल्चरल हब के रूप में विकसित करें। 
 राजे ने कहा कि अब बीकानेर हाउस की इस ऐतिहासिक विरासत को अधिकाधिक चित्र प्रदर्शनियों, सेमिनारों, टॉक शो, कार्यशालाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इन आयोजनों से दिल्लीवासियों को इंडिया गेट के नजदीक अन्य ऐतिहासिक भवनों के साथ-साथ राजस्थान की कला, संस्कृति एवं धरोहर से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
रोली बुक्स के सौजन्य एवं ब्रिटिश लाईब्रेरी, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित  सीताराम द्वारा चित्रित यह प्रदर्शनी बीकानेर हाउस में आम जनता के लिए 31 दिसम्बर तक खुली रहेगी। इस प्रर्दशनी में तत्कालीन बंगाल के गर्वनर जनरल लॉर्ड हैस्टिंग द्वारा बंगाल से पंजाब की यात्रा (1814-15) को बखूबी पेंटिग्स के माध्यम से दिखाया गया है। पेंटिग्स में तत्कालीन भारत के ऐतिहासिक विरासतों, महलों एवं भारतीय संस्कृति की विविधताओ को  स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।
इस मौके पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्राी  शीला दीक्षित, नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश लाईब्रेरी के विजुअल विभाग प्रभारी श्री जॉन, मुख्यमंत्राी सलाहकार परिषद् की सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि, श्रीमती मालविका सिंह, दिल्ली में राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त डॉ. सविता आनन्द, रोली बुक्स के  पी.कपूर सहित दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।