Monday, December 7, 2015

आईआईटी दिल्ली में 5वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता में दिलचस्प परियोजनाएं आईं केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने प्रदर्शनी में गहरी रुचि दिखाई


नई दिल्ली,7 दिसम्बर,akash dwivedi। आईआईटी दिल्ली में हुई वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता में तीन विद्य़ार्थयों को राष्ट्रीय पुरस्कार और 57 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।  यह प्रदर्शनी भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान समारोह के साथ आयोजित की गई थी।
 केंद्रीय विज्ञान और टेक्नोलॉजी मंत्री डॉ. हर्ष वर्द्धन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने करने के बाद इंसपायर विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उनकी परियोजनाओं को देखा।
इंसपायर कार्यक्रम के अंतर्गत 699 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। ये विद्यार्थी जिला और राज्य स्तर पर स्पर्धा में चुने जाने के बाद इसमें भाग ले रहे हैं।
दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी इंसपायर प्रदर्शनी स्टॉलों को देखने आ रहे हैं। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा,आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर क्षितिज गुप्ताविभा के महासचिव जय कुमार  तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग आईआटी टीआईएफएसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  इस अवसर पर डा. हर्ष वर्द्धन ने कहा कि कि एनएलईपीसी में प्रस्तुत अधिकतर नवाचार साधारण जन के दैनिक जीवन में सुधार के उद्देश्य लिए हुए हैं।200 वैज्ञानिकों का निर्णायक मंडल विज्ञान परियोजनाओं ,माडलों  के बारे में निर्णय लेगा और 60 विजेताओं के चयन के लिए विद्यार्थियों से बातचीत करेगा।
 इंसपायर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है,  जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विज्ञान के अध्ययन और शोध को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए मेधावी विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए लागू करता है।  इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य देश के युवाओं में विज्ञान की दिलचस्पी बढ़ाना विज्ञान की पढ़ाई के लिए मेधा को आकर्षत करना तथा विज्ञान टेक्नोवॉजी प्रणाली तथा अनुसंधान और विकास का विस्तार करना है।  इस कार्यक्रम को 2008 में प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया था और यह 2009-10 के दौरान शुरु हुआ।


0 comments:

Post a Comment