नई दिल्ली, 1 जून,आकाश द्विवेदी। इण्डिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने घोषणा की है कि इसने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मई 2016 में डोमेस्टिक सेल्स (नेपाल सहित) में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कम्पनी ने मई 2016 में घरेलू बाज़ार (नेपाल सहित) में कुल 62,748 युनिट्स बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी माह के दौरान कुल 46,084 युनिट्स बेची गईं थीं। कम्पनी अपने उत्पादों जैसे नई लॉन्च की गई कम्यूटर बाईक सैल्यूटो आरएक्स एवं स्कूटर सिगनस रे-ज़ैडआर के चलते बिक्री में लगातार वृद्धि के रूझानों को जारी रखे हुए है।
यामाहा के वाईस-प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, रॉय कुरियन ने कहा, ऐफज़ैड सीरीज़ की बाईकों की लगातार बिक्री डीलक्स सेगमेन्ट में यामाहा की मौजूदगी को सशक्त बनाए हुए है। अब सैल्यूटो आरएक्स’ के लॉन्च के साथ, यामाहा ने किफ़ायती दरों पर उपभोक्ताओं को स्टाइलिश एवं आरामदायक राइडिंग का अनुभव उपलब्ध कराकर कम्यूटर सेगमेन्ट में भी अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।
0 comments:
Post a Comment