Wednesday, June 1, 2016

मीनाक्षी लेखी ने पालिका परिषद् की यूनानी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया



नई दिल्ली 1 जूनआकाश द्विवेदी। नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को भारतीय चिकित्सा पठ्ठतियों की सुविधाएं उपलब्ध कराने क उद्देश्य नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर का आयुष केन्द्र सरोजिनी नगर में स्थापित किया जाएगा । इस केन्द्र में पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त आयुर्वेदयूनानीयोगसिठ्ठा और होम्योपेथी भी शामिल होगें और इसे केन्द्रीय सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी । इस आयुष केन्द्र की स्थापना के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा । यह जानकारी नई दिल्ली से सांसद  मीनाक्षी लेखी ने आज मंदिर मार्ग पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा स्थापित यूनानी डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बोलते हुए दी । समारोह की अध्यक्षता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष  नरेश कुमार ने की ।
नई दिल्ली के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए लेखी ने कहा कि इस यूनानी डिस्पेंसरी से न केवल नई दिल्ली क्षेत्र के वाल्मीकी सदनगांधी सदनगोल मार्किट स्थित केन्द्रीय सरकार के आवासीय परिसरों को ही लाभ मिलेगा बल्कि पुरानी दिल्ली के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा । उन्होने यह भी कहा कि अन्य पाश्चात्य आधुनिक चिकित्सा पठ्ठति की अपेक्षा यूनानी पठ्ठति सस्ती और प्रभावकारी है ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को बधाई देते हुए  लेखी ने कहा कि आज यह यूनानी डिस्पेंसरी पालिका परिषद् के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत् प्रयासोंकडी लगन और मेहनत तथा समर्पित भावना से ही स्थापित हुई है । पालिका परिषद् के डॉक्टरों और मेडिकल टीम को प्रोत्साहित करते हुई  लेखी ने कहा कि वे रोगियों को अपनी सेवाएॅं प्रदान करते हुए दवाईयों की गुणवत्ता और उनकी बेहतर देखभाल तथा आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की  उपलब्धता की अवश्य सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पालिका परिषद् के उपाध्यक्ष  करण सिंह तंवरविधायक एवं सदस्य  सुरेन्द्र सिंह,पालिका परिषद् सदस्य  अब्दुल राशिद अंसारीसचिव एवं वित्तीय सलाहकार  गीताली तारे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों भी के साथ उपस्थित थें । 

0 comments:

Post a Comment