Wednesday, April 27, 2016

निगम ने देश में पहला पूरी तरह डिजिटाइज्ड पेपरलेस तरीके से आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान जारी किया

नई दिल्ली,27 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।देश में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को पहला ऐसा बिल्डिंग प्लान स्वीकृत कर जारी करने का गौरव प्राप्त हुआ है जिसके लिए पूरी तरह पेपरलेस प्रक्रिया अपनायी गयी और आवेदक को एक बार भी निगम के कार्यालय में नहीं आना पड़ा। ईज आॅफ डूइंग बिजनेस’ की भारत सरकार की अवधारणा के अंतर्गत यह कार्य तेजी से बिना किसी बाधा के आॅनलाइन सम्पन्न किया गया। यह बिल्डिंग प्लान पूरी तरह डिजिटाइज्ड तरीके से तैयार किया गया और इसका आवेदन भी किसी दस्तावेज को संलग्न किये बगैर सिंगल विंडो सिस्टम से किया गया और स्वीकृत होने पर आवेदक ने इसे अपने कंप्यूटर से डाउनलोड किया। इस प्रक्रिया से पूरी तरह डिजिटाइज्ड और पेपरलेस तरीके से रिहायशीवाणिज्यिकवेयर हाउस और औद्योगिक सम्पत्ति के लिए बिल्डिंग प्लान जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके अंतर्गत आवेदक ने सभी संबंधित विभागों के देय शुल्क नगर निगम को आॅनलाइन माध्यम से जमा कराये। स्वीकृत किये गये बिल्डिंग प्लान को आवेदक के अलावा वास्तुकार भी डाउनलोड कर सकते हैं। निगम ने अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने का काम भी स्वयं किया। इस तरह स्वीकृति की प्रक्रियाओं में कमी आयी और कई शपथ पत्र प्रस्तुत किये जाने के बजाय एक शपथ पत्र जमा कराया गया। आज 13/84 वेस्ट पंजाबी बागरिहायशी सम्पत्ति के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग प्लान जारी किया।

        भारत सरकार ने दो साल पहले ईज आॅफ डूइंग बिजनेस’ के अंतर्गत आॅनलाइन तरीके से बिना पेपरवर्क के बिल्डिंग प्लान जारी करने की अवधारणा बनायी थी। केन्द्र सरकार ने बिल्डिंग प्लान की फाइल और आवेदन के साथ संलग्न दर्जनों दस्तावेजों के स्थान पर एक समान आवेदन पत्र की शुरूआत करने को कहा था। शुरू में यह काम अकल्पनीय और मुश्किल लगता था लेकिन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इससे संबंधित साॅफ्टवेयर विकसित कर इस सपने को साकार कर दिया।

0 comments:

Post a Comment