नई दिल्ली,28 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक 'मिनी रत्न' श्रेणी–I उपक्रम एनएचपीसी ने दिनांक 29 अप्रैल को एनएचपीसी कापोरेट कार्यालय परिसर में इंडियन स्पाइनल इंजरीस सेंटर, नई दिल्ली के सहयोग से एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। के.एम, सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में 21 सिंह ने कहा कि एनएचपीसी समय समय पर अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए इस तरह के पहल करती रहती है एवं कर्मचारियों को अपनी सबसे महत्वपूर्ण परिसंपत्ति मानती है।
यह शिविर बेहद सफल रहा एवं 250 से अधिक कर्मचारियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर के दौरान रीढ़ की हड्डी से संबंधित बीमारियों, विभिन्न आर्थोपेडिक समस्याओं, यूरोलोजी संबंधी शिकायतों और दर्द प्रबंधन पर चिकित्सा परामर्श प्रदान किए गए। कर्मचारियों ने शिविर में उपलब्ध बोन मिनरल डेंसीटोमेट्री (बीएमडी) के सुविधा का भी लाभ उठाया ।
0 comments:
Post a Comment