नई दिल्ली, 14 अप्रैलः भुगतान सुविधा देने वाली कंपनी पेवल्र्ड आईपीएल की क्रिकेट खुमारी में शरीक होते हुए इसी तर्ज पर अपनी पेवल्र्ड प्रीमियर लीग (पीपीएल) के तहत रिटेलरों और वितरकों के लिए पुरस्कार योजना की शुरुआत की है। पीपीएल प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कारों के साथ रिटेलरों के विशाल नेटवर्क को प्रोत्साहित करने के लिए सेल मोर, स्कोर मोर एंड रिडीम मोर योजना (अधिक बेचो, अधिक अंक जुटाओ और अधिक फायदा उठाओ योजना) का शुभारंभ किया है। यह योजना 14 अप्रैल से शुरू हो रही है और इस साल के जून के आखिर तक तीन महीने चलाई जाएगी। समूचा देश क्रिकेट (आईपीएल) की दीवानगी में मग्न है, ऐसे में रिटेलरों (पेवल्र्ड के) को मोबाइल फोन से लेकर कार तक जीतने के लिए पक्के/गारंटीयुक्त पुरस्कार पाने का अवसर रहेगा। इसके सभी रिटेलर अगले तीन महीने तक पेवल्र्ड प्रीमियर लीग 2016 में हिस्सा लेंगे। पेवल्र्ड के सीओओ प्रवीण धबाई कहते हैंः “हम तकरीबन 65,000 रिटेलरों के विशाल नेटवर्क के जरिये ही संचालन कर रहे हैं और पीपीएल के तहत पूरे देश में मौजूद हमारे सभी रिटेलरों को शामिल किया जाएगा। यह एक उत्साहवर्धक योजना है जिसमें रिटेलरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर कई सारे तोहफे दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के लिए हमें पहले ही उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।” पीपीएल में हिस्सा लेना बहुत आसान है। जो कोई रिटेलर/वितरक पीपीएल-पेवल्र्ड प्रीमियर लीग 2016 में हिस्सा लेना चाहता है, उन्हे सिर्फ एक टोल फ्री नंबर पर काॅल करना होगा।
Monday, April 25, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment