नई दिल्ली,29 अप्रैल,आकाश द्विवेदी। पंजाब नैशनल बैंक, वृहद् राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक, ने देश के विभिन्न भागों में किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं के मध्य कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएनबी किसान कल्याण ट्रस्ट की स्थापना की है। पीएनबीएफडब्ल्यूटी के प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य के लिए राष्ट्रीय कौशल योग्यता मानदंड (एनएसक्यूएफ) के अंगीकरण हेतु भारतीय कृषि कौशल परिषद (एएससीआई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एएससीआई, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के तत्वावधान के अंतर्गत कृषि क्षेत्र के लिए एक क्षेत्रीय कौशल परिषद है और कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक इको प्रणाली बनाने में संबद्ध है। समझौता ज्ञापन के अंतर्गत, प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन और प्रमाणन एनएसक्यूएफ के आधार पर कौशल परिषद् के द्वारा किया जाएगा।
समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन के साथ ही, एफटीसी द्वारा दी गई सामग्री, मानकों और प्रशिक्षण की गुणवत्ता किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं के लाभ को काफी हद तक बढ़ावा देगा। समझौता ज्ञापन डॉ. राकेश गुप्ता, कार्यपालक ट्रस्टी/ महाप्रबंधक, पीएनबीएफडब्ल्यूटी और डॉ. सतेंदर आर्या, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एएससीआई द्वारा किया गया है। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यपालक ट्रस्टी एवं सीईओ ने कहा कि राष्ट्रीय मानकों के साथ संगत कृषि और गैर-कृषि गतिविधियों में ग्रामीण आबादी के कौशल विकास पर इस समझौते ज्ञापन के परिणाम का एक दीर्घावधि गुणात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम को अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। इन प्रशिक्षण सामग्रियों के मानकीकरण, मूल्यांकन और प्रमाणीकरण से एग्री महिला उद्यम बनाने में भी अत्यंत मदद मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment