Tuesday, April 26, 2016

जल संरक्षण पर हमें ध्यान केंद्रित करने की है जरुरत- उमा भारती

नई दिल्ली,26 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।केंद्रीय मंत्री  उमा भारती ने समस्‍त देश के लिए व्‍यापक जल संसाधन प्रबंधन योजना की जरूरत पर  ध्यान आकर्षित किया है। राजधानी में राष्‍ट्रीय जल मिशन के सलाहकार बोर्ड की दूसरी बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए  उमा भारती ने कहा कि सूखे की चुनौतियों से निपटने के लिए इस तरह की योजना अत्‍यावश्‍यक है और इसे राज्‍य सरकारों के साथ सलाह-म‍शविरा कर अंतिम रूप दिया जाना चाहिए।  भारती ने कहा कि इस तरह की किसी भी योजना की सफलता के लिए आम जनता की भागीदारी पहली आवश्‍यकता है।   इस अवसर पर राष्‍ट्रीय जल मिशन के वेब पोर्टल  को भी लांच किया।
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि सिंचाई कार्य के लिए भूजल के अत्‍यधिक इस्‍तेमाल के विकल्‍पों के बारे में किसानों को बताना होगा।  


0 comments:

Post a Comment