नई दिल्ली,26 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाईस चेयरमैन एवं आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खैतान की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। दरअसल शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. द्वारा बीते दिनों खैतान को हटाने की उपराज्यपाल को शिकायती पत्र भेज के मांग की गई थी। उपराज्यपाल नजीब जंग ने जी.के. की शिकायत को दिल्ली के लोकायुक्त को भेजते हुए इस पर तुरन्त कार्यवाई करने के आदेश दिये हैं। मामले की पृष्ठभूमि की यदि बात की जाये तो बतौर वाईस चेयरमैन संवैधानिक पदों पर बैठे होने के बावजूद खैतान द्वारा पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठीया के खिलाफ गैर प्रमाणित तथ्यों के साथ 30 मार्च 2016 को चण्डीगढ़ में सियासी नेता के तौर पर प्रैसवार्ता करते हुए मजीठीया के नशा माफिया के साथ संबंध होने के आरोप लगाये गये थे। जिस पर उपराज्यपाल को ऐतराज दर्ज कराते हुए जी.के. द्वारा खैतान पर पद के दुरूप्रयोग का आरोप लगाया गया था। जी.के. ने अपनी शिकायत में सवाल किया था कि संविधानिक पद पर मोटे वेतन, कोठी तथा अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहा इन्सान किस आधार पर सियासी नेता के तौर पर प्रैसवार्ता कर सकता है। जी.के. ने अपनी शिकायत में 2जी घोटाले की आरोपी एस्सार कम्पनी के हक में खैतान द्वारा तहलका मैगजीन में 3 करोड़ रूपये लेकर लेख लिखने का हवाला देते हुए खैतान का व्यवहार शुरू से संदिग्ध होने का दावा किया था।
Tuesday, April 26, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment