नई दिल्ली,12 अप्रैल,आकाश द्विवेदी। वैशाखी के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल की पहले से तय छुट्टी को समाप्त करने का दिल्ली के स्कूलों को दिल्ली सरकार द्वारा दिये गये आदेश की दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निन्दा की है। कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. ने आज गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के सभागार में पत्रकारों को कमेटी के स्कूलों में नये शैक्षिणक सत्र मंे लागू किये गये ऐतिहासिक शिक्षण सुधारों की जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रैसवार्ता में खालसा स्थापना दिवस के संबंध में वर्षो से पांबदीशुदा छुट्टी के नाम से दी जा रही छुट्टी को दिल्ली सरकार द्वारा समाप्त करने का खुलासा किया। जी.के. के साथ स्कूली शिक्षा परिषद के चेयरमैन व पूर्व विधायक हरमीत सिंह कालका ने भी पत्रकारों को कमेटी द्वारा गुरू हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के शिक्षण कैलण्डर में किये गये बदलावों की जानकारी दी। जी.के. ने बताया कि पहले हमारे स्कूलों में गुरू नानकदेव जी, गुरु गोबिन्द सिंह जी तथा गुरू हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर ही छुट्टी होती थी परन्तु अब दस गुरू साहिबानों के प्रकाश पर्व के साथ ही गुरु गं्रथ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर भी छुट्टी रहेगी। जी.के. ने कहा कि पहले श्री गुरू अर्जुन देव जी तथा गुरू तेग बहादर साहिब जी के शहीदी दिवस पर स्कूलों में छुट्टी का जो प्रावधान था उसमें अब छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस को भी शामिल कर दिया गया है। इन छुट्टियों को बढ़ाने से जी.के. ने किसी भी प्रकार से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना होने का दावा करते हुए स्कूलों में बच्चों को धर्म तथा संस्कृति से बेहतर तरीके से जुड़ने की भी बात कही। जी.के. ने कहा कि एक तरफ हम सिख धर्म के स्कूलों में प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षण कैलण्डर में बदलाव कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर सिखों की हमदर्द होने का दंभ भरने वाली आम आदमी पार्टी सरकार सिख भावनाओं को कुचलने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती। जी.के. ने कमेटी के सभी स्कूलों का बैंक खाता इस सत्र से केंद्रीयकृत करने की जानकारी देते हुए इसके फायदे को भी गिनाया। जी.के. ने बताया कि 12 स्कूलांे का एक खाता होने से जहां फीस के रूप में स्कूलों को प्राप्त होने वाली आमदन एक स्थान पर होगी वहीं अध्यापकों और बाकी स्टाफ को हर महीने की पहली तारीख को वेतन जारी करने में भी कठिनाई नहीं होगी। कुछ स्कूलांे के घाटे में होने के कारण स्टाफ को वेतन मिलने में कभी कभार होती देरी का भी एक बैंक खाता होने से हल निकलने का जी.के. ने दावा किया। कालका ने 28-29 अप्रैल को कमेटी द्वारा शिक्षा का लंगर लगाते हुए विद्यार्थियों को कैरियर चुनने का विकल्प उपलब्ध करवाने के लिए गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के भाई लक्खी शाह वणजारा हाॅल में कैरियर गाईडनेस कैंप लगाने की जानकारी देते हुए इस कैंप में लगभग 500 से 700 विश्वविद्यालयों, काॅलेजों तथा संस्थानों के द्वारा स्टाल लगाने की भी बात कही। कालका ने पुराने प्रबंधकों की गलती के कारण अतिरिक्त स्टाफ स्कूलों में रहने से कमेटी के स्कूलों में पैदा हुआ घाटा लगभग अब मौजूदा कमेटी की तत्परता के कारण खत्म होने का दावा करते हुए जल्द ही इस संबंध में जरूरी आंकड़े कमेटी द्वारा जारी करने की बात कही। कालका ने बताया कि स्कूलों में इस वर्ष ई-गवर्नस लागू होने से अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी रोजाना मिलेगी।
Tuesday, April 12, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment