Thursday, April 21, 2016

संता -बंता फिल्म के खिलाफ दिल्ली कमेटी चार स्थानों पर प्रदर्शन करेगी

नई दिल्ली,21 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई द्वारा 22 अप्रैल को दिल्ली में 4 स्थानों पर रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। हिन्दी फिल्म संता-बंता प्राईवेट लिमिटेड के प्रसारण को दिल्ली के सिनेमाघरों में हर हालत में रोकने के लिए अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. की नेतृत्व में अकाली दल के आफिस में आज हुई मीटिंग में सभी कानूनी तथ्यों पर विचार करने के उपरान्त दल द्वारा सड़कों पर उतरने का फैसला लिया गया। यह प्रदर्शन पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण जोन में सिनेमाघरों के बाहर किये जायेंगे जिसके स्थानों के बारे में देर रात तक आम राय बनाई जायेगी। जी.के. ने मीटिंग में मौजूद कमेटी सदस्यों एवं अकाली दल के पदाधिकारियों को इस मसले पर कमेटी द्वारा लड़ी गई कानूनी लड़ाई का विवरण भी दिया। जी.के. ने साफ किया कि सिखों की बौद्धिक ताकत का मजाक उड़ाने वाली किसी भी भाषा में बनी फिल्म को कौम अब मन्जूर नहीं करेगी क्योंकि सिखों पर बनते चुटकुलों के मसले पर दिल्ली कमेटी द्वारा याचिकाकर्ता ऐडवोकेट हरविन्दर कौर चौधरी के साथ मिलकर कौम में पैदा हुई जागरूकता से सिखों को निशाना बनाने वाले मजाक को सिखों ने बुरा समझना शुरू कर दिया है। कमेटी द्वारा इस मसले पर 3 बार दिल्ली हाईकोर्ट में जाने का हवाला देते हुए जी.के. ने कहा कि फिल्म के खिलाफ कानूनी लड़ाई को हम बड़ी संजीदगी से लड़ रहे हैं पर सैंसरबोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी की बोली एवं सोच सिखों के ऐतराजों को स्वीकार करने को तैयार नहीं दिखती है। दिल्ली कमेटी द्वारा सैंसरबोर्ड से मिली मान्यता को दो बार कानूनी तरीके से रद्द करवाने की जानकारी देते हुए जी.के. ने पार्टी कार्यकर्ताओ को फिल्म के प्रसारण को रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने की छूट दे दी। कल सैंसरबोर्ड के चेयरमैन के साथ मुंबई में कमेटी के शिष्टमंडल की दिल्ली हाईकोर्ट की हिदायत पर हुई मुलाकात का विवरण भी जी.के. ने दिया।

0 comments:

Post a Comment