Thursday, April 21, 2016

ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित यामाहा का नेक्स्ट जनरेशन रियल ब्वॉयज़ स्कूटर सिगनस रे-ज़ैडआर भारतीय बाज़ार में उतारा गया

ई दिल्ली, 21 अप्रैल, आकाश द्विवेदी। नए सैल्यूटो आरएक्स के लॉन्च के मात्र एक सप्ताह बाद इण्डिया यामाहा मोटर ने आज भारतीय बाज़ार के लिए नए सिगनस रे-ज़ैडआर स्कूटर के लॉन्च की घोषणा की है जो भारतीय बाज़ार में मई 2016 से उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि इस नए सिगनस रे-ज़ैडआर का अनावरण इसी साल फरवरी में 13 वें ऑटो एक्सपो के दौरान किया गया था। सिगनस रे -ज़ैड आर, यामाहा के दोपहिया वाहनों की रेंज में अत्याधुनिक उत्पाद है। ‘नेक्स्ट जनरेशन रियल ब्वाॅयज़ स्कूटर’ की अवधारणा पर पेश किया गया सिगनस रे - ज़ैडआर बेहद स्टाइलिश और शानदार है। अपने अत्याधुनिक लुक के साथ यह स्कूटर अपने आप में गतिशीलता का प्रतीक है। नया सिगनस रे -ज़ैड आर स्कूटर कन्टीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) से युक्त एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 2-वॉल्व 113 सीसी ‘‘ब्लू कोर’’ इंजिन द्वारा पावर्ड है। अपनी लाईटवेट बाॅडी (103 किलोग्राम) और ग्लैमरस डिज़ाइन के साथ यह उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद अनुकूल है। इस मौके पर यामाहा मोटर इण्डिया के वीपी-सेल्स एण्ड मार्केटिंग रॉय कुरियन ने कहा, भारत में दोपहिया वाहनों की कुल मांग में से स्कूटर सेगमेन्ट बिक्री में 30 फीसदी का योगदान देते हैं और हमें उम्मीद है कि इस साल बाज़ार में इस सेगमेन्ट की हिस्सेदारी 10 फीसदी तक बढ़ेगी। युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया यामाहा का स्टाइलिश, स्पोर्टी और इनोवेटिव नया सिगनस रे-जै़ड आर निश्चित रूप से स्टाइल एवं प्रोद्यौगिकी युवाओं को पसंद आएगा। AKASH DWIVEDI

0 comments:

Post a Comment