नई दिल्ली, 20 अप्रैल,आकाश द्विवेदी। सांसद विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल सरकार आॅड-इवन स्कीम को लेकर पहला कन्फ्यूज है, दूसरा जनता को गुमराह कर रही है और तीसरा जनता के टैक्स के करोड़ों रूपयों को अपना चेहरा चमकाने के लिए फूंक रही है। गोयल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी के 67 विधायकों को षुक्रवार 22 अप्रैल को उनके निवास स्थान पर जाकर फूल भेंट करेंगे और एक मांग पत्र भी देंगे कि किस तरह से आॅड-इवन स्कीम को बिना तैयारी के लागू कर दिया गया, जिससे जनता को बेहद परेषानी हो रही है और प्रदूशण कम होने की जगह बढ़ गया है। मांग-पत्र में यह भी होगा कि केजरीवाल जनता के करोड़ों रूपए जो उन्होंने इस स्कीम में फूंक दिए हैं, उसका हिसाब दें। मांग-पत्र में इसके साथ-साथ जनता की परेषानियों का भी जिक्र होगा। आॅड-इवन के नाम पर जो भ्रश्टाचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई जाएगी। गोयल ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत हम वालियंटरों की भर्ती कर रहे हैं। ये वालियंटर मोटरसाइकिल, स्कूटर पर एक खास रंग की टीषर्ट पहनकर फूल के साथ बड़े प्यार से आम आदमी पार्टी के विधायकों को मांग-पत्र भी देंगे और उनसे इस पर सहयोग मांगेंगे। गोयल ने कहा कि ये लोग जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं, पर उनकी सरकार का मुखिया मनमाने ढंग से पक्षपातपूर्ण तरीके से चीजों को लागू कर रहा है, उसको रोका जाए। गोयल ने कहा कि पानी, बिजली, अनधिकृत कालोनी, झुग्गी-झोंपड़ी की तरफ से ध्यान हटाने के लिए दिल्ली की जनता को आॅड-इवन में उलझा दिया गया है और जनता आॅड-इवन को लूडो की तरह खेल रही है। परिवहन मंत्री गोपाल राय अपनी पीठ थपथपाते हुए कहते हैं कि आॅड-इवन सफल हो गया है, पर जनता उनके दावों को झुठला रही है। अगर इसको वो सफल मानते हैं, तो क्यों नहीं घोशणा करते कि स्थायी तौर पर इसको लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री यह कहकर कि आने वाले समय में दुपहिए वाहनों को भी इसमें षामिल किया जाएगा, दुपहिए वाहन वालों को डरा रहे हैं। गोयल ने कहा कि हम किसी अच्छी स्कीम के खिलाफ नहीं है, पर स्कीम में सुधार करने और सरकार को राह पर लाने का काम हमें करना है। akash dwivedi
Wednesday, April 20, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment