Friday, December 12, 2014

भारतीय रेल ने 13 और मशीनीकृत सफाईयंत्र लगाए

वर्ष 2013-14 में अब तक 13 और मशीनीकृत सफाईयंत्र यानी लांड्री लगाई गई हैं। प्‍लेटफार्म सहित रेलवे स्‍टेशनों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए मशीनीकृत सफाई, कबाड़ उठाने और निपटान के ठेके दिए जाते हैं। अधिक से अधिक शौचालयों को भुगतान करो और इस्‍तेमाल करो स्‍कीम के अंतर्गत लाया जा रहा है। रेलगाडि़यों में ऑन बोर्ड हाउसिंग सेवाओं, स्‍वच्‍छ ट्रेन स्‍टेशनों और कोचिंग डिपो में मशीनीकृत कोच धुलाई जैसे हाउसकीपिंग कार्यों में कुशलता सुधार लाने के लिए जोनल रेलवे को सफाई कार्य की बारीकी से निगरानी, इस काम के कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थित प्रणाली और क्‍लीन ट्रेन स्‍टेशनों के कार्य की मूल्‍यांकन प्रणाली विकसित करने की सलाह दी गई है। 

0 comments:

Post a Comment