नयी दिल्ली,आकाश द्विवेदी।उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के सहयोग से 6 दिवसीय पुस्तक उत्सव का आयोजन महिला हाट, आसफ़ अली रोड पर आयोजित किया है, जिसका उद्घाटन 13 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री, स्मृति ईरानी द्वारा किया जाएगा।
सदन की नेता, मीरा अग्रवाल ने बताया 6 दिन के पुस्तक मेले में सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए विभिन्न पाठ्य पुस्तकें होंगी। इसमें बच्चों, नौजवानों व सामान्य पाठकों के लिए पुस्तकों पर छूट उपलब्ध होगी। पुस्तक मेले में विभिन्न कार्यक्रम जैसे परामर्श सत्र, पुस्तक परिचर्चाएं, पैनल परिचर्चाएं तथा कहानियों की चरित्रों के माध्यम से प्रस्तुति इत्यादि रखे गए हैं।
मीरा अग्रवाल ने यह भी बताया ‘कर्नाटक कठपुतली सांस्कृतिक केंद्र’ द्वारा पुस्तक मेले की विशेषताओं पर आधारित कुछ मनोरंजक कार्यक्रम जैसे छायांकित कठपुतली प्रदर्शन किया जाएगा। उर्दू व हिन्दू हास्यप्रद लेखकों व बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित बच्चों के बीच वाद-विवाद का सिलसिला रखा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष (दिल्ली प्रदेश), सतीश उपाध्याय होंगे। विशेष अतिथि के रूप में संसद के सदस्य मनोज तिवारी,उत्तरी दिल्ली के महापौर, योगेंद्र चांदोलिया,सदन की नेता, मीरा अग्रवाल, स्थायी समिति के अध्यक्ष, मोहन भारद्वाज तथा विपक्ष के नेता, मुकेश गोयल भी उपस्थित होंगे।
0 comments:
Post a Comment