Friday, December 12, 2014

रेलों में वाई-फाई सुविधा का प्रावधान

रेलवे ने नियमित कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए हावड़ा-नई दिल्ली, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (थ्री-रैक्स) में एक पायलट परियोजना के रूप में अप्रैल-2013 से वाई-फाई सुविधा का प्रावधान किया है। राजधानी और दूरंतो श्रेणी की रेलों के 50 डिब्बों में वाई-फाई सुविधा के प्रावधान का काम निर्माण कार्यक्रम 2013-14 में शामिल है। 

प्रारंभ में, प्रथम चरण में, एक राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस (कुल पांच रैक्स) के लिए वाई-फाई सुविधा की योजना थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक एजेंसी को पांच रैक्स में काम को निपटाना होगा। 

राजधानी/शताब्दी और दूरंतो श्रेणी की रेलों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमानित लागत 98.6 करोड़ है। 

0 comments:

Post a Comment