नई दिल्ली, आकाश द्विवेदी।राजस्थान के
जयपुर लोकसभा क्षेत्रा से सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया
है कि ’’जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाईन
के विद्युतीकरण‘‘व’जयपुर रेलवे स्टेशन पर
सुविधाओं‘ के अभाव संबंधित विषय को संसद
की आगामी सप्ताह की संसदीय कार्यसूची में सम्मिलित किया जावें।
बोहरा ने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर
रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में प्लेटफार्म की संख्या काफी कम है और जयपुर को देश के
अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए रेलवे लाईनों का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए जयपुर
स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या में इजाफा किया जाना आवश्यक है।
0 comments:
Post a Comment