नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। दिल्ली में शनिवार को पूरा दिन काफी सर्द रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने भी एक, दो दिन में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।कपकपाती ठंडक और तेज हवाओं के कहर ने दिल्लीवासियों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया। रविवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आलम यह था कि जिन सड़को पर दिन में भी जाम लगा रहता था उन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था। । दिन में हल्की बूंदाबांदी और गरज के साथ बौछार पड़े ।दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह 8.30 बजे वातावरण में 88 प्रतिशत आद्रता दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। दिन में राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने से रविवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाएं और हिमाचल पर जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में बारिश के रूप में नजर आया।मौजूदा समय में मौसम में काफी नमी है और हवाएं भी नहीं चल रही हैं।आने वाले दिनों में तापमान में और गिर सकता हैं।मौसम के बदलते इस मिजाज के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी चिन्तित है । विशेषज्ञों का मानना है, जाड़े से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment