Friday, December 12, 2014

स्मार्ट किताबें बताएंगी पढऩे का स्मार्ट तरीका,ई-बुक को बनाया गया ढ़ाल

नई दिल्ली। तकनीक के इस दौर में अब पढ़ाई-लिखार्ई भी स्मार्ट बनती जा रही है। हर रोज पढ़ाई-लिखाई को आसान और बेहतर बनाने के नए-नए तरीके इजाद किया जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब प्राची पब्लिकेशन के ई-बुक लॉच की है। पढ़ाई-लिखार्ई को अधिक स्मार्ट बनाना ई-बुक का मु य उद्देश्य है। इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय त्यागी ने बताया कि हमने पढ़ाई-लिखार्ई को अधिक मॉडन व आसान बनाने के लिए ई-बुक का निर्माण किया है। इसके अलावा पाठकों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी एक ही स्थान पर मिल सके इस बात पर खास ध्यान दिया गया है। अक्षय त्यागी ने बताया कि हमने ई-बुक पर विशिष्टï पुस्तकमाला, कक्षा एक से दस तक के छात्रों के लिए भाषा अधिगम एवं व्याकरण, भाषा सारथि, गणित के क्षेत्र में उत्कृष्टता, गणित में नया आयाम, कक्षा छह, सात औैर आठ के छात्रों के लिए विज्ञान, साइंस ऑफ लाइफ टुडे, सामाजिक विज्ञान, भाषा संचय आदि को स्वाभविक ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। वहीं ई-बुक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए भानु त्यागी ने बताया कि प्राची द्वारा प्रस्तुत की गई भाषा संचय पुस्तकमाला का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को स्वाभाविक ढंग से भाषा का ज्ञान कराने के साथ-साथ उनकी नैसर्गिक क्षमता का भरपूर एवं रचनात्मक सदुपयोग कराना है।

0 comments:

Post a Comment