Saturday, December 13, 2014

49 दिनों के केजरी ड्रामे को यादकर दिल्ली ‘‘आप’’ के जाल में फॅसने वाली नहीं: जौली

भाजपा के तेज तर्रार नेता व पूर्व विधायक विजय जौली ने संगम विहार एम-ब्लाक में भाजपा की एक नुक्कड़ सभा में भाषण देते हुए कहा कि केजरीवाल के 49 दिनों के ड्रामे को दिल्ली की जनता कभी नहीं भूलेगी। इन ड्रामों को यादकर ‘‘आप’’ के जाॅल में दिल्ली अब फॅसने वाली नहीं है। 

वरिष्ठ भाजपा नेता जौली ने कहा कि आप सरकार के 49 दिनों के कुछ खास ड्रामें आज भी दिल्ली की जनता को परेशान करते है। ‘‘आप’’ द्वारा काॅग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाना। केजरीवाल का बात-बात पर धरना देना। सचिवालय की छत पर चढ़कर - जनता को मूर्ख बनाना। रेल भवन पर मुख्यमंत्री रहते धरना देना। गणतंत्र दिवस की परेड को रोकने की धमकी देना।

इतना ही नहीं, इनके मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा कानून को हाथ में लेकर, देर रात-विदेशी महिलाओं के घर में घुसना। ‘‘आप’’ पार्टी के सदस्यों द्वारा सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थानों पर गुण्डागर्दी जैसी हरकते करना। विधानसभा सभा के अंदर मुद्दों पर चर्चा नहीं कर केवल टोपी का प्रचार करना। तथा 49 दिनों में सरकार से इस्तिफा देकर भगौड़ा साबित होना। जौली ने इस पर व्यंग करते हुए पूॅछा कि क्या यही केजरीवाल का परिक्षा फल है ?

‘‘आप’’ पार्टी की मुख्य विशेषताएं भाजपा नेता श्री विजय जौली ने संगम विहार निवासियों को बताई। ज्ञात रहे संगम विहार से ‘‘आप’’ पार्टी के विधायक दिनेश मोहनियाॅ व देवली संगम विहार सीट से आप के विधायक प्रकाश जारवाल हैं। दोनों ही क्षेत्र से गायब हैं। क्षेत्र की जनता पानी की किल्लत से पेरशान है। तथा बिजली के बिलों को माफ कराने के ‘‘आप’’ पार्टी के वादे झूठे साबित होने से स्वयं को हैरान-परेशान व ठगा सा महसूस कर रही है।

इस अवसर पर स्थानीय नेताओं में भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिलावर सिंह, अनिता व सतपाल सिंघल, पूर्व प्रत्याक्षी गगन श्रीलाल, भीम सिंह, समकेश सिद्धू व डा. जयसिंह भडि़या सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थि रहे।


0 comments:

Post a Comment