नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। भारतीय रेलवे ने शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को ई-टिकट सुविधा देने के लिए कई उपाय किए हैं ।
इस तरह के विकार वाले लोग अपने मूल विकलांगता चिकित्सा प्रमाण-पत्र के साथ हाल ही में खिचवाए गए पासपोट आकार की फोटो की दो प्रतियाँ, फोटा पहचान-पत्र और जन्म तिथि के साक्ष्य के साथ निकटस्थ मंडल रेल प्रबन्धक, कार्यालय की वाणिज्य शाखा में ई-टिकट की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन करें । इनके दस्तावेजों की विधिवत जाँच के बाद ऐसे लोगों को फोटो पहचान-पत्र जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से वे ई-टिकट खरीद सकेंगे ।
यह पहचान-पत्र अहस्तांतरणीय होगा तथा केवल कार्ड धारक ही इस कार्ड से यात्रा कर सकेगा । विभिन्न प्रकार की रेलगाड़ियों व यात्रा की श्रेणियों में विकलांगता के प्रकार के आधार पर मिलने वाली रियायत प्रदान किए जायेंगे । विकलांगता के प्रकार के आधार पर केवल एक सहयोगी को ही रियायत के साथ यात्रा करने की अनुमति होगी । इस कार्ड से आरक्षण काउंटरों व आईआरसीटीसी की वैब साइट से टिकट खरीदी जा सकेगी । बुकिंग हेतु रियायत प्राप्त करने के लिए बुकिंग के समय कार्ड के नम्बर का उल्लेख करना होगा । कार्ड धारक और उसके साथ यात्रा करने वाले सहयोगी को अपना-अपना मूल फोटो पहचान-पत्र यात्रा के दौरान साथ रखना होगा ताकि अधिकृत रेल कर्मचारी यात्रा के दौरान उसकी जाँच कर सके । काउंटर पर रियायती टिकट की बुकिंग के दौरान कार्ड धारक को अपना मूल पहचान-पत्र व उसकी एक छाया प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
0 comments:
Post a Comment