मनोज तिवारी ने किया पुस्तक उत्सव का उद्घाटन
नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।सांसद मनोज तिवारी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के सहयोग से आसफ अली रोड़, महिला हाट में आयोजित पुस्तक उत्सव मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर, योगेन्द्र चान्दोलिया, अध्यक्ष, स्थायी समिति, मोहन प्रसाद भारद्वाज,नेता सदन, सु मीरा अग्रवाल, अन्य निगम पार्षद, आयुक्त, प्रवीण गुप्ता, निदेशक,राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट, एम.ए. सिकन्दर व विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद, मनोज तिवारी ने कहा कि मेरे लिए किसी पुस्तक मेले का उद्घाटन करना एक नया अनुभव है, मैं उत्तरी दिल्ली नगर निगम और राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट को इस तरह के अनूठे आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि आज इन्टरनेट पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध है, मगर केवल पुस्तकें ही हमें सही ज्ञान दे सकती है। अतः हमें इस तरह के पुस्तक मेलों से विश्व की भिन्न भिन्न प्रकार की पुस्तकों से रूबरू होने का अवसर मिलता है। तिवारी ने यह भी कहा कि मैं चलते-फिरते पुस्तकालय की शुरूआत करने का निवेदन करता हूं जो कि विभिन्न आयु एवं वर्ग के अनुरूप उपयुक्त स्थानों पर हो। यह प्रयास ज्ञान को मनुष्य के निकट लाने का हो। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस प्रकार के आयोजन या किसी पुस्तक के विमोचन के समय काफी अभिभूत हो जाते हैं।
राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के निदेशक, एम.ए. सिकन्दर ने बताया कि ये विश्व में पहली बार है जब किसी नगर निगम ने पुस्तक उत्सव का आयोजन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट इस तरह के आयोजन से किसी तरह का मुनाफा नहीं कमाते हैं। हम आप सबको पुस्तकों से रूबरू करवाने के लिए आयें हैं। पाठन में लोगों की रूचि बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment