दिल्ली,27 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली के जल बोर्ड के अध्यक्ष कपिल मिश्रा द्वारा जारी वॉटर समर एक्शन प्लान को पूरी तरह झूठ का पुलिंदा बताया है । उन्होंने कहा कि आप सरकार आने के बाद दिल्ली के सभी इलाकों मंे पानी की सप्लाई पहले से भी कम हो गयी है । उन्होंने कहा कि वॉटर समर एक्शन प्लान में जल बोर्ड के अध्यक्ष ने स्वयं स्वीकार किया है कि दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 40 में पानी की जबरदस्त किल्लत है । इससे सिद्ध हो गया है कि जलबोर्ड 70 प्रतिशत दिल्लीवासियों को पानी उपलब्ध कराने में पूरी तरह नाकाम हो गया है । प्लान में आगे की योजनाओं का हवाला दिया गया है । ये योजनाएं पिछले समर एक्शन प्लान में भी दी गयी थीं, लेकिन आज भी किसी योजना पर कार्य पूरा नहीं हुआ है ।
विपक्ष के नेता ने कहा कि जल बोर्ड के अध्यक्ष ने 900 एमजीडी पानी की रोजाना सप्लाई की बात प्लान में कही है । सच्चाई यह है कि चन्द्रावल-94, वजीराबाद-135, हैदरपुर-226, नांगलोई-40,ओखला-10, द्वारका-40, बवाना-15, भागीरथी-107, सोनिया विहार-141, रेनीवैल्स और ट्यूबवैल्स-80 की अधिकतम जल शोधन और उत्पादन क्षमत 888 एमजीडी है । जल शोधन संयंत्रों की मशीने पुरानी होने के कारण कोई भी संयंत्र पूरी क्षमता से कार्य नहीं करता । दिल्ली में जल बोर्ड द्वारा 650 से 700एमजीडी पानी सप्लाई की जाती है । इसमें से 50 प्रतिशत हिस्सा लीकेज दर्शाया जाता है । यह लीकेज न होकर सरकार और जलमाफिया की मिलीभगत से पानी चोरी की जाती है और नाम दिया जाता है लीकेज का ।
गुप्ता ने बताया कि राजधानी के 40 प्रतिशत लोग पानी के लिए निजी साधनों पर निर्भर हैं । सरकार के पास इस समय 6045 पानी के टैंकर हैं । इनसे जनता को पानी सप्लाई कम और बड़े होटलों, फार्म हाउसों और निजी बिल्डरों को पानी सप्लाई ज्यादा की जाती है । आम जनता को बूंद-बूंद पानी के लिए घंटों टेंकरों के इंतजार में छोड़ दिया जाता है ।
विपक्ष के नेता ने बताया कि रोहिणी उपनगर में पहले 24 घंटे पानी आता था, अब यहाँ सुबह-शाम मिलाकर मुश्किल से एक या दो घंटे पानी आता है । सैक्टर-5, 6, 7, 8 तथा रोहिणी के गाँवों और आस पास स्थित अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी बस्तियों में पिछले तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है । लाखों लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं । प्लान फरवरी महीने में जारी किया जाता है, लेकिन आप सरकार ने इसे 26 अप्रैल, 2016 को जारी किया । उन्होंने बताया कि पानी से तरस रही रोहिणी की जनता कल दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता-पश्चिम के पीतमपुरा स्थित कार्यालय पर पानी की माँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेगी । रोहिणी और आस-पास के क्षेत्रों की जनता ने पानी की किल्लत को लेकर जगह-जगह मटकाफोड़ आंदोलन शुरू कर दिया है ।
0 comments:
Post a Comment