Tuesday, April 26, 2016

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पंजाबी तथा उर्दू भाषा के अध्यापकों की जरूरत पर दिल्ली कमेटी द्वारा सर्वे शुरू

नई दिल्ली,26 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान आयोग द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दिल्ली के समस्त सरकारी स्कूलों में पंजाबी तथा उर्दू भाषा के अध्यापकों की जरूरत का पता लगाने के लिए सर्वे करने का आदेश दिया गया है। इस बारे मंे जानकारी देते हुए कमेटी के कानूनी विभाग प्रमुख जसविन्दर सिंह जौली ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को पढ़ाने के लिए जरूरी अध्यापकों की भर्ती स्कूलों में ना करने की मसले पर एक केस की सुनवाई करते हुए आयोग के सदस्य डा. बलतेज सिंह मान ने उक्त आदेश दिया है। जौली ने बताया कि दिल्ली कमेटी की वकील अवनीत कौर द्वारा सुनवाई के दौरान पंजाबी भाषा के प्रसार की जिम्मेदारी संविधानिक तौर पर चुने हुए संगठन दिल्ली कमेटी के पास होने की दलील देते हुए कमेटी द्वारा इस संबंधी सर्वे करने की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की गई थी जिसे आयोग ने स्वीकार करते हुए उक्त सर्वे पंजाबी भाषा के साथ ही उर्दू भाषा के अध्यापकों के लिए करने के भी आदेश दिये थे। जौली ने बताया कि कमेटी द्वारा उक्त सर्वे आदेश आने के तुरन्त बाद स्वयंसेवको तथा अध्यापकों की जिम्मेदारी लगाकर युद्धस्तर पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है तथा 29 अप्रैल तक इस सर्वे को दिल्ली के 924 सरकारी स्कूलों में पूरा करके आयोग की अगली कार्यवाही के लिए जमा करवा दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment