Thursday, April 21, 2016

वेव ग्रुप की एक पहल ‘सेन्स’ ने भारत में की एंटी-एजिंग व वेलनेस कन्सेप्ट क्लीनिकों की शुरुआत

नई दिल्ली, 21 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।भारत का अग्रणी व्यापार समूह वेव ग्रुप ने नई दिल्ली में एक बहुविशेषज्ञता वाले एंटी-एजिंग तथा वेलनेस क्लीनिक भारत में पहली बार, सेन्स एंटी-एजिंग एंड वेलनेस क्लीनिक सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय परिपाटियों, चिकित्सकों और नवीनतम टैक्नोलॉजी को एक साथ ला रहा है और कार्यात्मक व पुनर्जनन चिकित्सा व जीवनशैली प्रबंधन के ज़रिए मस्तिष्क, शरीर व आत्मा के लिए पारम्परिक व आधुनिक तकनीक दोनो को मिलाकर लोगो का ईलाज किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ ग्राहम सिंपसन, नील पेच,, जूली पॉवेल, डॉ मार्क ह्यूस्टन ने इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि संस में मरीजो का किस प्रकार बेहतर ईलाज होगा। इसके साथ ही वेव ग्रुप कि निदेशक शनम चड्ढा ने बताया कि हमारी यह कोशिश रहती है कि हम हमारे ग्राहकों को सर्वोच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्रदान करें स्वास्थ्य देखभाल एवं कुशलक्षेम क्षेत्र में इस नए उपक्रम के साथ, हम लोगों के जीवन में महसूस हो सकने वाला बदलाव लाने का लक्ष्य रखते है। हमारा विज़न ऐसे कुशलक्षेम केंद्रों की शृंखला तैयार करना है जो वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित, शोध-संचालित और आंतरिक व बाहरी शरीर को प्रतिबिंबित करने वाले कुशलक्षेम उपचारों के चिकित्सीय रूप से अनुकूलित स्वरूपों का उपयोग करते हुए मस्तिष्क-शरीर-आत्मा के ज़रिए ‘बढ़ती आयु के प्रभावों से जूझ रहीं मानव कोशिकाओं को निरोगी बनाना तथा ऐसे करके हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। AKASH DWIVEDI

0 comments:

Post a Comment