नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ी 25 फाइलों को सार्वजनिक
नई दिल्ली,29 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 गोपनीय फाइलों की तीसरी किस्त भी सार्वजनिक कर दी। सरकार द्वारा आज सार्वजनिक की गईं नेताजी से जुडी ये 25 गोपनीय फाइलें भी अब सरकारी वेब पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। नेताजी पर गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने का अपना वादा पूरा करते हुए सरकार ने इससे पहले गत माह भी 50 फाइलों को सार्वजनिक किया था। नेताजी की 119वीं जयंती के मौके पर 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौ गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की थीं।
महेश शर्मा ने यह भी कहा कि , ‘कई संगठनों एवं सांसदों की ओर से यह मांग रही है कि नेताजी को समर्पित एक बड़े स्मारक का निर्माण दिल्ली में होना चाहिए। इसलिए हमने उसके निर्माण का काम शुरू कर दिया। वह उनका जीवन, स्वतंत्रता संघर्ष और उनकी मौत से जुड़े तथ्य दर्शाएगा।’ शर्मा ने कहा कि जापान नेताजी के जीवन से संबंधित दो फाइलें सार्वजनिक करने को तैयार हो गया है। यद्यपि तीन अन्य फाइलों के बारे में कोई आश्वासन नहीं है जो उसके पास हैं।’
नेताजी से जुड़ी फाइलों को गोपनीयता सूची से हटाकर उन्हें सार्वजनिक करने की प्रक्रिया एक सतत प्रक्रिया है। इसे लोगों की लगातार की जा रही मांग के मद्देनजर सार्वजनिक किया जा रहा है ताकि वह इन्हें पढ़ सकें। इसके अलावा सार्वजनिक की गई ये फाइलें स्वतंत्रता संग्राम का नेतत्व करने वाले सेनानियों पर आगे का शोध करने में उनकी मदद करेंगी।
सार्वजनिक की गईं इन 25 फाइलों की खेप में 5 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से, 5 फाइलें गृह मंत्रालय (एमएचए) से और 15 फाइलें विदेश मंत्रालय (एमईए) से हैं। ये फाइलें 1956 से 2009 तक की है।
0 comments:
Post a Comment