Friday, April 29, 2016

अगस्ता वेस्टलैंड डील को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना


नई दिल्ली,29 अप्रैल,आकाश द्विवेदी। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में इटली की कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की भारत भी तलाश कर रहा है। मिशेल को अगस्ता की ओर से दिए गए 1.8 करोड़ यूरो (करीब 135 करोड़ रु.) दिए गए थे। जांच एजेंसियां इस बात का पता करने में जुटी हैं कि ये पैसे गए कहांअगस्ता ने मिशेल ने जिस वजह से पैसे दिएवह भी चौंकाने वाला है।  
                                    इस प्रकरण को देखत् हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवील ने   अगस्ता वेस्टलैंड डील में करप्शन को लेकर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस को घेरा है।केजरी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा- इटली कोर्ट के ऑर्डर में यदि मेरा नाम होतामोदी जी अभी तक मुझे अरेस्ट कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे। क्योंइसके साथ ही केजरी ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि मोदीजी ने मुझ पर  सीबीआई  रेड कराईसोनिया और वाड्रा जी पर नहीं कर रहे। मोदी जी को गांधी परिवार ईमानदार लगता है।अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं  "प्लीज बता दो किसने रिश्वत ली है।" ऐसे जाँच होती हैफिर सीबीआई  और  एसीबी बंद कर दो।
                                         अमित शाह ने किया केजरी की बातों का खंडन  बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने गुरुवार को कहा था, ''दो दिन से देश में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर पर चर्चा हो रही है। कल मैंने कांग्रेस अध्यक्षा का बयान देखा। उन्होंने बताया था कि वे किसी से डरती नहीं हैं।मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता संविधाननियम और लोक-लाज से डरते हैं। आपने सही फरमाया है कि आप किसी से डरती नहीं हैं। इसलिए इस तरह के मामले सामने आते हैं।'' जब नेशनल हेराल्ड होता है तो आप कहती हैं कि आप किसी से डरती नहीं हैं। मैं इतना ही पूछना चाहता हूं कि इटली की कोर्ट ने घूस देने वालों को जेल भेजा तो घूस लेने वाले कहां हैंउस वक्त कौन शासन में था?'' सीधी बात है कि यूपीए की सरकार में जो लोग थेवे जिम्मेदार हैं। उन्हें इस सत्य को उजागर करना चाहिए आैर देश की जनता के सामने लाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment