आकाश द्विवेदी। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहुत कमी है।सरकार द्वारा भी समय – समय पर इस कमी को भरने का वादा किया जा रहा है,हाल ही में कुछ समाचार पत्रो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि टीजीटी और पीजीटी के लगभग आठ हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।यह भी खबर आई है कि यूपी में लम्बे अरसे बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए 9572 शिक्षकों की भर्तियां होंगी। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई से लिए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है,लेकिन इन सब कयासो के बीच सरकार ने अभी तक 2013 में टीजीटी और पीजीटी के परीक्षा का रिजल्ट निकालने में नाकाम रही है।रिजल्ट निकालने को लेकर कई बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है ।सरकार ने भी रिजल्ट जल्द निकलेगे और नये पदो का स़जन होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन एचएल गुप्ता को पदभार ग्रहम किये लगभग दो महीने से ज्यादा समय हो गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त भी किया था कि चयन बोर्ड में रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को जल्द से शुरु हो जायेगी,लेकिन बोर्ड की जो दशा है उससे लगता है कि भर्ती प्रक्रिया अखिलेश सरकार के बाद ही समपन्न हो पायेगी।
Tuesday, April 26, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment