Wednesday, April 27, 2016

Yamaha inaugurates New Spare Parts Centre in Tamil Nadu The company invests INR 580 million in the new Centre

New Delhi, April 27, AKASH DWIVEDI : India’s leading two wheeler company, India Yamaha Motor Pvt. Ltd. (IYM) hasinaugurated its new Spare Parts Centre in Tamil Nadu. The Centre is located in the premises of IYM’s Chennai plant with a
total area of 30,000 sq. mts. IYM has made a total investment of INR 580 Million in the new Centre. The inauguration ceremony was attended by the officials of Yamaha Motor Co., Ltd. (Japan), Mitsui & Co., Sumitomo Mitsui Construction Co. India Ltd., Transystem Logistic International Pvt. Ltd. and other business associates as well as Top Management members of Yamaha Motor India Group Cos.

Inaugurating the new parts centre, Mr. Hiroaki Fujita, Chairman, Yamaha Motor India Group Companies (YMI-G) said, “In the present industry scenario, customer satisfaction is the key to sustenance & growth. Timely supply of genuine spare parts to the customers is the key to success. Our main objective behind the establishment of the new Parts Centre is to cater to the demands of the consumers in South India with Speed, and Quality.”

The centre is targeting to ship out spare parts the very next day of receiving orders. Also, the part supply ratio will be 5% more than that of Bangalore warehouse which has been discontinued now. Speedy spare parts supply to customers is very important for high customer satisfaction and the Chennai parts centre will play a key role in achieving the same. At present, IYM has 20 spare parts distributors across 15 states and more than 3,000 spare parts retailers across the country for supply of genuine spare parts to the dealers and customers. 

Mr. Takashi Terabayashi, Managing Director, IYM said, “The new Centre will play a significant role for achieving IYM Goals. It will contribute to the IYM Profit by strengthening the business foundation and supply chain management operation. The new Centre will support Yamaha business by ensuring smooth supply of quality spare parts in South India as well as other parts of the country and contribute to the achievement of business expansion plans.

The company will now maintain optimum spare parts inventory at Surajpur and the new Chennai centre for the North and South markets and would cater to the increasing demands across the country with high quality, lower costs & quicker lead time.

यामाहा ने तमिलनाडू में अपने नए स्पेयर पाटर््स सेन्टर का उद्घाटन किया
कम्पनी ने इस नए केन्द्र में रु 580 मिलियन का निवेश किया


नई दिल्ली, 27 अप्रैल, 2016ः भारत की अग्रणी दोपहिया कम्पनी इण्डिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने तमिलनाडू में अपने नए स्पेयर पार्ट्स सेन्टर का उद्घाटन किया। यह केन्द्र प्ल्ड के चेन्नई प्लान्ट के परिसर में कुल 30,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थित है। प्ल्ड ने इस नए केन्द्र में कुल 580 मिलियन रु का निवेश किया है। उद्घाटन समारोह में यामाहा मोटर कम्पनी लिमिटेड (जापान), मित्सुई एण्ड कम्पनी, सुमितोमो मित्सुई कन्सट्रक्शन कम्पनी इण्डिया लिमिटेड, ट्रांससिस्टम लाॅजिस्टिक इन्टरनेशनल प्रा. लिमिटेड के अधिकारी और अन्य कारोबार सहयोगी तथा यामाहा मोटर इण्डिया ग्रुप कम्पनी के शीर्ष प्रबन्धन के सदस्यों ने शिरकत की। 

नए स्पेयर पार्ट्स सेन्टर का उद्घाटन करते हुए यामाहा मोटर इण्डिया ग्रुप कम्पनीज़ के चेयरमैन श्री हीरोआकी फुजिता ने कहा, ‘‘उद्योग जगत के मौजूदा परिवेश में उपभोक्ताओं का संतोष हमारे विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उपभोक्ताओं को असली स्पेयर पार्ट्स की समय पर आपूर्ति ही हमारी सफलता का आधार है। दक्षिणी भारत के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को तेज़ी और गुणवत्ता के साथ पूरा करना इस स्पेयर पार्ट्स सेन्टर की स्थापना के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य है।’’ 

आॅर्डर प्राप्त करने के ठीक अगले दिन स्पेयर पार्ट्स की डिलीवरी पहुंचाना इस केन्द्र का लक्ष्य है। साथ ही आंशिक आपूर्ति अनुपात बैंगलोर के गोदाम से 5 फीसदी अधिक होगा जिसे अब बंद कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति उनके संतोष के लिए बहुत अधिक मायने रखती है और चेन्नई का यह सेन्टर इसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वर्तमान में प्ल्ड के 15 राज्यों में 20 स्पेयर पार्ट्स वितरक हैं तथा देश भर में 3000 से ज़्यादा स्पेयर पार्ट्स खुदरा विक्रेता हैं जो डीलरों और उपभोक्ताओं को असली स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति करते हैं। 

प्ल्ड के प्रबन्ध निदेशक श्री तकाशी तेराबयाशी ने कहा, ‘‘यह नया केन्द्र प्ल्ड के लक्ष्यों को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह कारोबार की नींव एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन गतिविधियों को सशक्त बनाकर प्ल्ड के मुनाफे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। नया केन्द्र दक्षिणी भारत एवं देश के अन्य हिस्सों में गुणवत्तापूर्ण स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति को सुनिश्चित करके यामाहा के कारोबार को बढ़ाएगा तथा यामाहा की कारोबार विस्तार योजनाओं को अंजाम देने में अपना योगदान देगा।’’

कम्पनी अब सूरजपुर में स्पेयर पार्ट्स की अनुकूल इन्वेन्टरी बरक़रार रखेगी तथा उत्तरी एवं दक्षिणी बाज़ारों के लिए चेन्नई का यह नया केन्द्र उच्च गुणवत्ता एवं कम लागत के साथ और कम समय में देश की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। 
  

  


0 comments:

Post a Comment