नई दिल्ली,28 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी के उन चार प्रमुख नेताओं से बिना किसी शर्त के माफी मांगने को कहा जिन्होंने यह आरोप लगाया था कि भलस्वा सेनेटरी लेण्डफिल साईट पर भाजपा ने जानबूझकर ऑड-इवन योजना को फैल करने के लिये आग लगाई थी । 21 अप्रैल को पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन, दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष कपिल मिश्रा तथा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष तथा दिलीप पांडे ने एक आवाज से भाजपा को आरोपित किया था ।
गुप्ता ने कहा कि चार सदस्यों की एक्सपर्ट टीम ने अपने अध्ययन के उपरांत कहा है कि भलस्वा सेनेटरी लैण्डफिल साईट पर मिथेन गैस के कारण आग लगी थी । रिपोर्ट यह सिद्ध कर पाने में असफल रही कि इसके पीछे कोई साजिश थी ।
गुप्ता ने कहा कि हमने तो उसी दिन कहा था कि सेनेटरी लेण्डफिल साईट पर आग अक्सर मिथेन गैस की उपस्थिति के कारण लगती है । उसको ऑड-इवन स्कीम से जोड़ना शरातपूर्ण है
0 comments:
Post a Comment