Tuesday, April 26, 2016

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए स्पेशल प्रपस व्हीकल कम्पनी का गठन

नई दिल्ली - 26 अप्रैल, आकाश द्विवेदी। AKASH DWIVEDI नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की बैठक में जन सेवाओं, आधारभूत संरचनाओं और बेहतर नियमों के अनुसार स्मार्ट सिटी परियोजनाओं केा कार्यरूप देने के लिए स्पेशल प्रपस व्हीकल (एसपीवी) के गठन को मंजूरी दे दी गई । इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की । एसपीवी एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी होगी जो पूर्णतः पालिका परिषद् के स्वामीत्व में रहेगी इसको कम्पनी एक्ट 2013 के तहत सिटी लेवल पर बनाया गया है । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने एसपीवी के गठन के प्रस्ताव को भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन की परियोजनाओं को नई दिल्ली में पूरा करने के लिए मंजूरी दी है । एसपीवी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की योजना बनाने, उसके अनुमोदन, धन आबंटीत करने, कार्यान्वयन, प्रबंधन, संचालन, निगरानी और मूल्याकंन करेगी । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् क्षेत्र के निवासियों को निःशुल्क जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र आॅनलाइन उपलब्ध कराने के लिए भी एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है । अब पालिका परिषद् क्षेत्र के निवासियों को इन प्रमाण-पत्रों के लिए किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही होगी, वे घर बैठे नदिनप वेबसाइट से इन्हें डाउलोड कर सकेगें । यह प्रयास जनता को बिना किसी दुविधा के सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐसा कदम है जो डिजीटल इंडिया की ओर अग्रसर करता है । पालिका परिषद् अपने क्षेत्र में सामाजिक आधारभूत सरंचनाओं को उन्नत करने के लिए 118 वाटर एटीएम के माध्यम से उत्तम गुणवता वाले पेयजल को उपलब्ध कराएगी । इसके साथ ही 70 स्थानों पर स्मार्ट पब्लिक टाॅयलेट की स्थापना की जाएगी जो भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक बढ़ता हुआ कदम होगा । पालिका परिषद् क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को और उन्नत करने की दिशा में पालिका परिषद् ने आज निर्णय किया है कि प्रथम चरण में 51 में से 30 नगर पालिका विद्यालयों की कक्षा छह से कक्षा बारहवीं की 444 कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में बदला जाएगा । इन कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरें, शाॅट-थ्रो प्रोजेक्टर, ई-लर्निगं समाधान जैसी सुविधाए पढाई के लिए उपलब्ध कराई जाएगी । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने ठोस कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 को आज पालिका परिषद् क्षेत्र में लागू करने के लिए अनुमोदन कर दिया है जिसे भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने 8 अप्रैल, 2016 को अधिसूचित किया था । इसके अन्तर्गत पालिका परिषद् अब घर-घर से ठोस कूड़ा इकट्ठा करने की सुविधा के लिए शुल्क प्रभार भी लगाएगी । पालिका परिषद् अपने क्षेत्र में निजी जन भागीदारी (पीपीपी माॅडल) के आधार पर बिजली के खम्बों पर वाई-फाई एनटीना, सीसीटीवी कैमरे और एलईडी लाइट जैसे सुविधाए उपलब्ध कराएगी । इससे लोगो को फ्री वाई-फाई और सुरक्षा उपलब्ध हो सकेगी और साथ ही उर्जा की बचत होगी। पािलका परिषद् क्षेत्र में अबतक पानी की पाइप लाइन की पानी के मीटर तक की जिम्मेदारी उपभोक्ता की होती थी लेकिन देखा यह गया था की यह पाइप लाइन टूटने फूटने से पानी का बहाव होता था, जो की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाता था । अब पालिका परिषद् ने निर्णय लिया है कि इस प्रकार की जिम्मेदारी वह खुद वहन करेगी और इसके विकास और रखरखाव तथा पानी के ऐसे बहाव को रोकने और दूषित होने को भी रोकेगी । पालिका परिषद् ने पीपीपी माॅडल के आधार पर सड़क पर और सड़क से बाहर तथा परिसरों के अन्दर पार्किंग क्षेत्र के मार्ग दर्शन और प्रबंधन के लिए एक परियोजना का मंजूरी दी है । इसके अन्तर्गत पार्किंग की उपलब्धता उन्नत तकनीक पर आधारित सेंसर द्वारा बताई जा सकेगी तथा कोई भी वाहन चालक मोबाइल ऐप्प से भी पार्किंग की उपलब्धता जान सकेगा । पालिका परिषद् ने आज पीपीपी माॅडल आधार पर नई दिल्ली क्षेत्र में ऐसे डीजीटल सूचना पैनल लगाने का अनुमोदन किया है जिससे प्रयोगकर्ता को किसी भी जानकारी केे लिए इनका उपयोग डिजीटल माध्यम के रूप में कर सकेगें । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने आज 22 मार्च 2016 को अधिसूचित किए गए दिल्ली एकीकृत भवन उपनियम - 2016 को भी पालिका परिषद् में लागू करने को मंजूरी दे दी है । इसके तहत अब पालिका परिषद् क्षेत्र में भवनों के नक्शों का अनुमोदन एकल खिड़की के माध्यम से आॅनलाइन हो सकेगा ।

0 comments:

Post a Comment