Thursday, April 21, 2016

19 मोबाइल फोन और 1.30 करोड़ रुपये के कैश ट्रांसफर वाउचर के साथ दो गिरफ्तार

नई दिल्ली,21 अप्रैल,आकाश द्विवेदी। राजधानी स्थित बसंत विहार थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को ऑनलाईन माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों के पास से 19 मोबाइल फोन और 1.30 करोड़ रुपये के कैश ट्रांसफर वाउचर बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी सुभाष (40), बिहार निवासी राम शरण राय (38) के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रो के अनुसार, 13 मार्च को मोतीलाल नेहरू कैंप निवासी महावीर सिंह ने वसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक अधिकारी है और अकाउंट लॉक होने से बचाने के लिए एटीएम डिटेल चाहिए। महावीर ने उसे अपने एटीएम का सारा डिटेल दे दिया था। इसके बाद उसके अकाउंट से एक लाख 69 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। ठग की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने पीड़ित जिस नंबर से फोन आया था, उसका डिटेल निकाला। जांच में पता चला कि फोन नंबर का मालिक कई ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम पैसों के ट्रांसफर करता है। पुलिस ने जब उन ऑनलाइन ट्रांसफर को ट्रैक किया तो पता चला कि जहांगीरपुरी का रहने वाला सुभाष द्वारा इस नंबर का उपयोग किया जाता है। उसका जहांगीरपुरी में मोबाइल रीचार्ज की दुकान है। यह भी पता चला कि वह लगातार रामशरण राय नाम के व्यक्ति से बात करता था। टीम ने जहांगीरपुरी से सुभाष को फिर राम शरण को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन ठगी में झारखंड के जामतारा निवासी रंजीत, नेपाल मंडल और सुभाष मंडल सहयोग करते हैं। पुलिस इन तीनों को तलाश रही है। AKASH DWIVEDI

0 comments:

Post a Comment