Thursday, April 21, 2016

महाराष्ट्र से वृद्ध को ऑटो चालक ने पेय पदार्थ पिला के लूटा

नई दिल्ली,21 अप्रैल,आकाश द्विवेदी।दिल्ली में बाहरी प्रदेशो से आये लोगो के साथ लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है।ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र से दिल्ली आये एक वृद्ध के साथ घटी । जानकारी के मुताबिक हजरत निजामुद्दीन इलाके में ऑटो चालक ने बुजुर्ग को नशीला शर्बत पिलाकर लूटपाट के बाद बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर बुजुर्ग ने हजरत निजामुद्दीन थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस सूत्रो के अनुसार, 60 साल के पीड़ित शंकर प्रसाद मूलरूप से महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले हैं। वह बिजली विभाग से सेवानिवृत हुए हैं। वह व्यक्तिगत काम से सोमवार को द्वारका स्थित मेट्रो ट्रेडिंग कंपनी में आए थे। काम के बाद अहमदनगर वापस जाने के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। कोई ट्रेन नहीं होने के कारण वह स्टेशन से बाहर आ गए। बाहर एक ऑटो वाला उनके पास आया। उसने बुजुर्ग से पूछा कि आप कहा जाएंगे। बुजुर्ग ने बताया ट्रेन नहीं होने के कारण उन्हें आज यहीं ठहरना है। ऑटो वाले ने कहा कि वह उन्हें अच्छे लॉज में ले जाएगा। उसके कहने पर बुजुर्ग ऑटो में बैठ गए। उसमें पहले से एक व्यक्ति बैठा था। कुछ दूर जाने के बाद दोनों पानी पीने के बहाने रुके। दोनों ने बुजुर्ग को भी बाहर बुलाकर पानी और शर्बत पिलाया। थोड़ी ही देर बाद बुजुर्ग बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो पता चला कि तीन हजार रुपये, मोबाइल, वोटर आइकार्ड, आधार कार्ड समेत कई कागजात व कपड़ों से भरा बैग गायब है। AKASH DWIVEDI

0 comments:

Post a Comment