Saturday, June 14, 2014

शिक्षा से वंचित बच्चों के प्रवेश हेतु विशेष अभियान का शुभारम्भ


         Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों को निगम विद्यालयों तक लाने हेतु विशेष अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। यह स्कूल दाखिला अभियान 14 जून से चलेगा। इसके तहत विद्यालयों के शिक्षक अपने क्षेत्र में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के घर जाकर निकटतम निगम विद्यालय में उनका दाखिला करवाएंगे और उनका नियमित विद्यालय जाना सुनिश्चित करेंगे। दाखिले के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।
                  शिक्षा समिति के अध्यक्ष, आशीष सूद ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि जनगणना के अनुसार दिल्ली के लगभग 1.5 लाख बच्चे वर्तमान में शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं। शिक्षा विभाग दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नींवकार्यक्रम के तहत उन सभी बच्चों को स्कूलों तक लाने के लिए एक विस्तृत अभियान चलाया है। इस कार्यक्रम के तहत 6 से 14 साल के बच्चें जो विद्यालय नहीं जा रहें हैं, उनकी पहचान घर-घर जाकर की जायेगी। अभिभावकों को बच्चों का पंजीकरण कराने की सुविधा उनके घर पर ही करा दी जायेगी। यह विद्यालय उनके आवास के सबसे निकटवर्ती क्षेत्र में ही स्थित होगा जैसा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में वर्णित है।

                         सूद ने आगे बताया कि निगम के 55 सौ शिक्षक और गैर सरकारी संस्थाओं के तीन सौ सदस्य तथा रोटरी इंटरनेशनल भी 14 से 30 जून  तक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। हमारा यह प्रयास होगा कि विशेष रूप से बालिकाओं तथा विशेष प्रकार के बच्चों को तथा मजदूरी कर रहे माता-पिता के बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत सम्मिलित किया जाये। इस कार्यक्रम में अनधिकृत कालोनियों, शहरीकृत गाँवों, झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों, स्लम एरिया, री-सेटलमेंट कालोनियों सहित अन्य क्षेत्रों को सम्मिलित किया जायेगा। निगम के इस प्रयास में शिक्षकों और गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों के अलावा सांसद, विधायक, निगम के महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, सदन और विपक्ष के नेता और अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।

मौसम के करवट लेने से बिजली की मांग में कमी दर्ज


Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। राजधानी दिल्ली में मौसम के करवट बदलने से बिजली की मांग में कमी दर्ज की गयी है।दो दिनो से दिल्ली दिल्ली का मौसम काफी सुहावना हो गया है।15 दिनों से पड़ रही भीषड़ गर्मी और बिजली कटौती  ने दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया था।मोसम का मिजाज बदलने से विभाग के अधिकारियों और बिजली वितरण कंपनियों को काफी राहत मिली  है।

   बिजली संकट को लेकर राजनीतिक दलों व दिल्लीवासियों की नाराजगी झेल रहे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों एवं बिजली वितरण कंपनियों ने राहत की सांस ली है। ऊर्जा विभाग का दावा है कि बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने पूर्वी दिल्ली में पहले 60 से 70 मेगावाट बिजली कटौती की घोषणा की थी। लेकिन मौसम में आद्रता बढ़ने के कारण मात्र 15 मेगावाट बिजली की कटौती की गई। इसी तरह से बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने उत्तम नगर, द्वारका,नजफगढ़ सहित कई क्षेत्रों में  150 मेगावाट बिजली कटौती की घोषणा की थी,लेकिन इन क्षेत्रों में भी बिजली नहीं काटी गयी । टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ती नहीं रोकी गई।बिजली की मांग में कमी आने की स्थिति में दिल्ली के संयंत्रों से बिजली उत्पादन भी कम कर दिया गया। गैस आधारित बवाना बिजली संयंत्र के लिए गेल से गैस उपलब्ध होने पर यहां से बिजली उत्पादन बढ़ाकर 500 मेगावाट कर दिया गया था। इससे दिल्ली का कुल बिजली उत्पादन 14 सौ मेगावाट से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन मांग कम होने पर बवाना से 270 मेगावाट के आसपास बिजली का उत्पादन हुआ।

मानसून से समस्नियाओं के निराकरण हेतू 6 टीमें गठित

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर योगेन्द्र चांदोलिया ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 6 टीमों का गठन किया है जो कि मानसून के दौरान नागरिकों को होने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगी। इस टीम में उत्तरी दिल्ली नगर निगमलोकनिर्माण विभागदिल्ली जल बोर्ड व सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी सम्ममलित होंगे। महापौर ने आगे बताया कि इस व्यवस्था का मुख्य ध्येय विभिन्न निकायों में बेहतर समन्वय एवं जवाबदेही को बढ़ा कर नागरिकों को असुविधा से बचाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये टीमें मानसून की तैयारी के मद्देनजर अपने क्षेत्रों कादौरा 16 जून को करेंगी। जिसमें नालों की गादनालों के मुहाने पर इकट्ठा कुड़ा एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। इन टीमों के दौरे का मुख्य लक्ष्य उन क्षेत्रों को लेकर होगा जहां जलभराव से स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

          महापौर  और नगर निगम आयुक्त  पुरानी दिल्ली के लिए गठित टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहटीम पुरानी दिल्ली के संवेदनशी ल नालों का निरीक्षण करेंगी। महापौर ने आगे कहा कि हर साल नगरीय  निकाय नालों की सफाई को लेकर एक दूसरे परआरोप प्रत्यारोप करते रहते है और जलभराव की समस्या से जनता को ही दो चार होना पड़ता है। इस व्यवस्था से सभी निकाय एकजुट होकर इस समस्या कासमाधान करेंगे।


हत्या के केस में फरार अपराधी गिरफ्तार

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।  दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के   पश्चिम जिला के कर्मचारियों ने हत्या के केस में एक घोषित अपराधी को गिरफतार किया है।अभयुक्त की पहंचान मोहम्मद शफीक के रुप में हुई है।
                   जानकारी के अनुसार अभयुक्त मोहम्मद शफीक के ऊपर दिल्ली सहित अन्य कई प्रदेशों में हत्या के केस चल रहे है। अभयुक्त आज तक किसी न्यालय में पेश नहीं हुआ है।इस कारण कोर्ट ने उसे फरार अपराधी घोषित किया
                   पुलिस सूत्रो के अनुसार मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने टीम का गठन किया।टीम को जानकारी मिली की अभयुक्तशाहीन बाग,दिल्ली में आ रहा है।टीम ने जानकारी को विक्सीत किया और जाल बिछाया।पुलिस टीम ने मुखबिर के इशारे पर आरोपी को गिरफ्तार किया । निरंतर पूछताछ में मोहम्मद शफीक ने बताया कि अपने ऊपर चल रहे केस से बचने के लिये वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।


विभिन्न इकाइयों को बनाया जाएगा जनता के प्रति जबाबदेह-महापौर

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।  पूर्वी दिल्ली की महापौर मीनाक्षी ने मानसून से निपटने के लिए किए गए उपायों तथा वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए सभागारउद्योग सदनपटपड़गंज में विभिन्न विभागों की बैठक ली। जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम सिंचाई एंव बाढ़लोक निर्माण विभाग,डी.डी.ए.डी.एम.आर.सी. तथा दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने भाग लिया।
महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम  में मानसून की शुरूआत से पहले सफाई अभियान चलाया जायेगाउन्होंने बताया कि विभिन्न कारणों से विभिन्न विभागों में तालमेल नहीं होने के कारण नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ईकाइयों को जनता के प्रति  जवाबदेह बनाया जायेगा ताकि उनकी कमियों का खामियाज़ा नागरिकों को न भुगतना पड़े।
महापौर ने पूर्वी दिल्ली नगर नगम के सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे उन सभी स्थानों पर व्यवस्था के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें जिन स्थानों पर वर्षा का पानी जमा होने की संभावना रहती है। उन्होंने इन विषयों के लिए तथा वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए सभी विभागों के संयुक्त निरीक्षण के भी निर्देश दिए। महापौर ने नागरिकों को मानसून के समय में नागरिकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सभी संभव प्रयास करने के निर्देश दिए ताकी उनका नियमित जीवन प्रभावित न हो।

रेलवे ने किया विशेष सफाई अभियान शुरू

                       Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। भारतीय रेलवे ने देश भर के सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों एवं रेलगाडि़यों में दो सप्‍ताह तक चलने वाले बड़े सफाई अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का मकसद यात्रियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक बनाना है और रेलवे को गंदगी से मुक्त करना।रेलवे यात्रियों द्रारा साफ-सफाई को लेकर  आयी शिकायतों के मद्देनज़र रेलवे ने यह विशेष सफाई अभियान शुरू किया  है।

                       रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष अरूणेन्‍द्र कुमार ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को यह निर्देश दिया है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दें। इस अभियान के तहत प्‍लेटफार्म, प्‍लेटफार्म पर बने शौचालयों,पार्किंग, प्रतीक्षालय तथा रिटायरिंग रूम तथा यात्रियों से जुड़े अन्‍य क्षेत्रों में साफ सफाई की जाएगी। स्‍टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया पर भी इस दौरान विशेष ध्‍यान दिया जाएगा और वहां खड़े लावारिस वाहनों को उठा लिया जाएगा। जहां टैक्‍सी खड़ी रहती है, वहां भी साफ सफाई की जाएगी। इस अभियान के मद्देनज़र अगले दो सप्‍ताह तक मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हर रोज एक स्‍टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ सभी क्षेत्रीय रेलवे के सहायक महाप्रबंधक भी स्‍टेशनों की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे से रेलवे बोर्ड को नियमित आधार पर प्रगति रिपोर्ट ईमेल के जरिये भेजी जाएगी।

'चैक डैमों से जल संरक्षण को दी जाएगी प्राथमिकता '

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। जल जोड़ो अभियान एंव जल बिरादरी के संयुक्त तत् वधान में  नदी पुनर्जीवन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन गांधी पिस फाउन्डेशन में किया जा रहा है।इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत सरकार का पक्ष जानना और जानकर सही दिशा में सहयोग की सम्भावनाये तलाशना है। यह कार्यक्रम स्व.गोपीनाथ मुण्डे के साथ वार्ता करके तैयार हुआ था।केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।साथ ही नदियों के पुनर्जीवन पर अपने विचार रखें।
गडकरी ने कहा कि सरकार देशभर में चेक डैमों का निर्माण कर जल संरक्षण को उच्‍च प्राथमिकता देगी। नदियों के पुनरूद्धार पर दो दिन की राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने बताया कि जल संरक्षण प्रणाली से पानी मि‍लने पर खेतों में उत्‍पादकता तीन गुणा बढ़ जाएगी। इसके अलावा करीब 50 लाख युवा लोगों को रोजगार मि‍लेगा तथा गरीबी दूर करने में सहायता मि‍लेगी। बंजर भूमि‍ पर प्रौद्योगि‍की का अधि‍कतम उपयोग करते हुए छोटी परि‍योजनाओं की आवश्‍यकता पर बल दि‍या जायेगा। मंत्री ने कहा कि‍ बड़े बॉंधों में न केवल बड़ी पूंजी लागत आती है बल्‍कि‍ इनमें भूमि‍ अधि‍ग्रहणवि‍स्‍थापन और समय पर पूरा करने की बाध्‍यता जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।
जल परि‍योजनाओं के कार्य नि‍ष्‍पादन में देरी तथा भ्रष्‍टाचार को सहन नहीं कि‍या जाएगा और लेखांकन एवं सामाजि‍क आर्थि‍क प्रभाव आकलन के अलावा कार्य आदेश के लि‍ए ई-टेंडर तथा सेटलाइट आधारि‍त नि‍गरानी की जाएगी। गांवों के वि‍कास के लि‍ए पानी मुहैया कराना बहुत जरूरी है और आजादी के 65 साल के बाद भी भारत के अधि‍कतर गांवों में जल का अभाव है या दूषि‍त जल मि‍लता है। नदियों के सफाई के सभी प्रयास कि‍ए जाएंगे और उनका मंत्रालय गंगा और यमुना नदियों के लि‍ए रोड मैप तैयार करने की प्रक्रि‍या में है


बिजली,पानी संकट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी


Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। दिल्ली में आई बरसात से तापमान में गिरावट के बाद भी राजधानी में बिजली पानी का भीषण संकट कम नहीं हुआ है बल्कि स्थिति और खराब हुई है। कांग्रंेस पार्टी ने शुक्रवार को केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार व आप पार्टी के खिलाफ बिजली पानी संकट को लेकर अपने आंदोलन को और तेज करते हुए उत्तरी पूर्वी दिल्ली के घोन्डा चैक पर विरोध सभा की और उसके बाद भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोन्डा चैक पर जाम लगा दिया और केन्द्रीय उर्जा मंत्री पीयूश गोयल और अरविन्द केजरीवाल का पुतला जलाया। वहीं दूसरी ओर शनिवार कांग्रेस गांधी नगर से हर-हर मोमबतीघर-घर मोमबती नामक आंदोलन की शुरुआत भी कर रही है।

                             प्रद्रर्शनकारियों की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविन्दर सिंहपूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवालऔर पूर्व विधायक भीष्म शर्मा कर रहे थे।  इस मौके पर पूर्व विधायक वीर सिंह धींगानविपिन शर्माजय करण चैधरी आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने इस मौके पर मटके भी फोड़े और जमकर भा.ज.पा. व आप पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे घोन्डा क्षेत्र में लम्बे समय तक जाम कर दिया थाबाद में वरिश्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से यातायात को खोला गया।

विरोध सभा को सम्बोधित करते हुए अरविन्दर सिंह और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री का कल रात औचक दौरा पूरे तरीके से राजनैतिक नाटक हैउन्होंने पूछा कि जब यह दौरा अचानक किया गया तो मीडिया को इसकी सूचना कैसे मिलीउन्होंने आरोप लगाया कि दिल्लीवासियों की आंखों मे धूल झौंकने के लिए केन्द्रीय मंत्री काम करने का नाटक कर रहे है।  दोनो नेताओं ने कहा कि पूर्वी व उतर पूर्वी दिल्ली में बिजली संकट से स्थिति विस्फोटक हो गई है और आए दिन सामान्य नागरिक भी सड़कों पर न केवल चक्का जाम कर रहे है बल्कि बिजली को लेकर आगजनी व बसे जलाऐ जाने तक की घंटनाऐ शुरु हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन घटनाओं से दिल्लीवासियों के गुस्से का अहसास सरकार को होना चाहिए। उनका यह भी कहना था कि दिल्ली में तापमान गिरने के बाद भी बिजली संकट जस का तस बना हुआ है।


2 महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म


                      Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।  राजधानी में सामूहिक बलात्कार की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है।दिल्ली के  उत्तम नगर क्षेत्र  में दो शादीशुदा महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप सामने आए हैं। पिड़ित महिलाओं ने 11 युवको पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है।
                        पीड़ित महिलाओं ने यह दावा किया है कि युवको ने उन्हें उत्तम नगर से अगवा करके द्वारका क्षेत्र में ले गये और 11 युवको ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस की जांच में अभी तक चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पूरी रात संभावित जगहों पर छापेमारी करती रही। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात उत्तम नगर थाने में जमें रहे। पुलिस ने इस वारदात की सूत्रधार एक महिला को गिरफ्तार किया है।
                       पश्चिमी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताए गए आरोपियों में से चार की पहचान कर ली गई है।पुलिस द्रारा उनके मोबाइल लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। पिड़ित महिलाओं को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे।जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Friday, June 13, 2014

पीसीआर को कैब ने मारी टक्कर


Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।तेज रफ्तार कैब ने तड़के साढ़े चार बजे अक्षरधाम के पास खड़ी दिल्ली पुलिस की पीसीआर को टक्कर मार दी।इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये।घटना के बाद कॉल सेंटर कैब का चालक वाहन छोड़कर मौके से परार हो गया।पुलिस ने एफआईआर दर्जकर कैब चालक की तलाश सुरु कर दी है।गटना में घायल पुलिस कर्मियों को  नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुबह तड़के साढ़े चार बजे घअक्षरधाम फ्लाईओवर से पहले दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट के सामने खड़ी पीसीआर वैन को नोएडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कॉल सेंटर कैब ने टक्कर मार दी। घटना के समय पुलिस वैन में ड्राइवर, गनमैन और इंजार्ज थे। घायल ड्राइवर सचिन और गनमैन देशपाल को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर सिर्फ उसकी कार थी। पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पाई है कि कॉल सेंटर की कैब कौन-कौन था। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ड्राइवर को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया करेगा ध्वज स्तम्भ की देख-रेख

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में नवस्थापित ध्वज स्तम्भ की देख-रेख करने के लिए फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया ने आश्वस्त किया है ।फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया के सी.ई.ओ., कमांडर के.वी.सिंह ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव को एक पत्र लिखकर यह आश्वासन दिया है कि तिरंगा हमारे देश का गौरव है और इस ध्वज स्तम्भ की देख-रेख का सारा खर्चा फाउंडेशन ही उठाऐगा । उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को भी सुरक्षित रखा जाएगा ।

                     कनाट प्लेस में स्थित सैट्रल पार्क में इस ध्वज स्तम्भ की स्थापना इसी वर्ष 7 मार्च को फ्लैग फाउंडेशन द्वारा की गई थी । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने इसकी स्थापना के लिए सभी आवश्यक अनुमति प्रदान की और इस ध्वज स्तम्भ की प्रकाश व्यवस्था के लिए होने वाली विद्युत आपूर्ति का खर्च पालिका परिषद्  द्रारा ही वहन किया जा रहा है।

नई दिल्ली - लखनऊ के बीच नई वातानुकूलित सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे ने नई दैनिक वातानुकूलित सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 15.जून से लखनऊ जं. और दिनांक 16 जून से नई दिल्ली से चलाने का फैसला लिया है। । यह रेलगाड़ी पहले से चल रही त्रि-साप्ताहिक रेलगाड़ियों, लखनऊ-नई दिल्ली दूरंतो और लखनऊ नई दिल्ली वातानुकूलित एक्सप्रेस के स्थान पर शुरू की जा रही है ।

14 जून को  नई दिल्ली से प्रस्थान करके लखनऊ को जाने वाली  रेलगाड़ी 15 जून को लखनऊ में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और उस दिन लखनऊ से यह नई वातानुकूलित रेलगाड़ी लखनऊ-नई दिल्ली वातानुकूलित सुपर फास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना होगी ।यह ट्रेन 15 जून से प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह प्रतिदिन 07.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी ।  वापसी दिशा में यह ट्रेन 16 जून से प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी ।

 यात्रियों की सुविधा के लिये इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित,वातानुकूलित 2 टीयर और वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों लगे है। यह रेलगाड़ी बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी ।

रेलवे ने चलाया सतर्कता अभियान

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। इस ग्रीष्मावकाश के दौरान टिकट दलालों और अनधिकृत ट्रेवल एजेंसियों की गतिविधियों पर उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग ने  कड़ी नज़र रखी। सतर्कता की गतिविधियों पर कार्रवाई करने के अंतर्गत रेलवे ने सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष अभियान चलाया और गहन जाँच की। निवारक और डिकाय जाँच की बहुस्तरीय रणनीति से सतर्कता विभाग ने स्टेशन परिसरों से 191 टिकट दलालों  और 7 अनधिकृत ट्रेवल एजेंटों को पकड़ा। इसके अलावा हस्तांतरित टिकटों पर यात्रा करने के 75 मामलों से कुल 76.065 रुपये वसूल किए गए। व्यापक आवजाही वाले स्थलों जैसे यात्री आरक्षण केन्द्रों, बुकिंग कार्यालयों, प्लेटफार्मों और रेलगाडि़यों इत्यादि पर 1105 निवारक जाँच की गईं जिनमें जाँच दल को पार्सल वैन इत्यादि के लदान में रेलवे स्टाफ की मिलीभगत से चल रही अनेक अनियमिताओं का पता भी रेलवे ने लगाया ।
                       रेलवे ने टिकट दलालों तथा अनधिकृत टिकट एजेंटों के खिलाफ जाँच के अलावा अनधिकृत स्रोतों से खरीदे हुए हस्तांतरित टिकटों पर यात्रा करने जैसे मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा व्यापक आवाजाही वाले क्षेत्रों जैसे यात्री आरक्षण कन्द्रों, बुकिंग केन्द्रों, प्लेटफार्मों, रेलगाडि़यों, पार्सल कार्यालयों और खान-पान यूनिटों इत्यादि में कदाचार का पता लगाने के लिए रेलवे ने जाँच की ।
--------------------------------------बाक्स----------------------------------------

 विशेष ग्रीष्मावकाश अभियान के अंतर्गत दो-दो सतर्कता निरीक्षकों के साथ रेल सुरक्षा बल और टिकट जाँच दल के कर्मचारियों की कुल 6 टीमों द्वारा विशेष गहन टिकट जाँच अभियान चलाया गया जिसमें कर्मचारी रहित डिब्बों में अनियमित एवं बिना टिकट के यात्रा करने वालों को रेलवे ने पकड़ा । 35 स्टेशनों और 87 रेलगाडि़यों में की गयी जाँच में 95 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे। 24 घंटे के एक अभियान में किराये और जुर्माने के रूप में सत्राह लाख बाईस हजार बीस रूपये रेलवे द्रारा वसूल किए गए।

राजधानी , एनसीआर में बारिश ने दी गर्मी से राहत


Akash Dwivedi नयी दिल्ली,आकाश द्विवेदी। राजधानी और एनसीआर में चढ़ते पारे के बीच वीरवार दोपहर हुई बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत दी। इसके पहले कई दिनों से पड़ रही गर्मी ने ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। उत्तरी जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान में प्रभावी है, जिसके कारण राजधानी के मौसम में भी बदलाव हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना जताई है। दो दिन हल्की बारिश के बाद अगले सप्ताह गर्मी अपना असर दिखा सकती है।
                 बारिश की फुहारों ने एक बार फिर मौसम में ठंडक भर दी है।  इस दौरान अधिकतम तापमान 36:6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । कनाट प्लेस,आटीओ, लोधी रोड सहित अन्य स्थानों पर भी बारिश ने अपनी  मौजूदगी दर्ज कराई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी  पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रह सकता है, जिससे हल्की बारिश हो सकती है।  वहीं आर्द्रता का स्तर भी कम दर्ज किया गया।मौसम केंद्र का अनुमान है कि शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं । बीते 15 दिनों से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को हल्की राहत दी है।मौसम के खुशनुमा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी मौसम का मजा लिया।

सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - जंग



Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्वा और सम्मान का प्रतीक शब-ए-बरात, 13 जून  को मनाया जाएगा। देखने में आया है कि कुछ वर्षों से इस अवसर पर दिल्ली के कई क्षेत्रों में बाईकर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह लोग क़ानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हुए गैर जि़म्मेदाराना तरीक़े से दिल्ली की सड़कों पर हुड़दंग मचाते हैं। जिससे दिल्ली की जनता को  काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है और इसके कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावीत होती है।

                      उपराज्यपाल नजीब जंग  ने अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि  वह अपने बच्चो को संयमित एवं नियंत्रण में रखें। जंग ने युवाओं से भी ग़ैर जि़म्मेदाराना हरकतों से बचने की अपील की। इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह शांति भंग करने वाले  बाईकर्स के प्रति सख़्त से सख़्त रवैया अपनायें। हुड़दंग मचाने वाले बाईकर्स को  भी यह चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार के उत्पात मचाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस ग़लती की जि़म्मेदारी बाईकर्स  ही होगी और इसका परिणाम  उनको स्वयं भुगतना पड़ेगा।

Thursday, June 12, 2014

डा. धनीराम शांडिल ने मेनका गांधी को गुलदस्ता भेट किया

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल मंगलवार को  नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मेनका गांधी को गुलदस्ता भेट किया।

सम्पत्ति-कर के कैंप का हुआ आयोजन

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। उत्तरी दिल्ली के उपमहापौर रविन्द्र गुप्ता के वार्ड में हर वर्ष की भांति इस बार भी सम्पत्ति-कर के कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर का सैंकड़ों निवासियों ने प्रापट्री टैक्स का भुगतान कर 15 प्रतिशत का लाभ भी उठाया। इस अवसर पर के उपमहापौर रविन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथी रहे।
       गुप्ता ने बताया कि आम जनता को निगम कार्यालय में आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए हर वर्ष प्राॅपट्री टैक्स कलैक्शन कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय निवासी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और बच्चे और बुजर्ग भी आसानी से टैक्स जमा कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैंप में स्थानीय निवासियों व दुकानदारों के अलावा आस-पास के एरिया के लोगों ने भी अपना सम्पत्ति-कर जमा कराया।

        इस आयोजन में संपत्तिकर विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ करोलबाग के पूर्व विधायक सुरेंद्र रातावाल, पूर्व निगम पार्षद हर्षवर्धन, अध्यक्ष राहुल पंगासा, उपाध्यक्ष बाबी मेहता, भाजपा करोलबाग मंड़ल के महामंत्री प्रवीण गुप्ता , राजेश प्रभाकर और अन्य साथी मौजूद थे। इस टैक्स कलैक्शन कैंप के आयोजन का स्थानीय निवासियों ने भरपूर लाभ उठाया।

प्रभलीन कौर ने पंजाबी विषय में किया टाप


Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। माता गुजरी मैनेजमेंट कमेटी अधीन चलाए जा रहे माता गुजरी पब्लिक स्कूल ग्रेटर कैलाश -1 की विद्यार्थी प्रभलीत कौर ने इस वर्ष की 12वीं कक्षा की सी.बी.एस.इ. की बोर्ड परिक्षा में पंजाबी विषय में 96 फिसदी अंक प्राप्त करके स्कूल एवं अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है।

                       प्रभलीन कौर अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल की मैनेजमैंट कमेटी चेयरमैन स. अमरीक सिंह भंडारी प्रिंसीपल कवलजीत कौर एवं पंजाबी अध्यापका मनजीत कौर को देती है। दिल्ली सर्कल में पंजाबी विषय में सबसे ज्यादा अंक लेने वाली विद्यार्थी ने मात्र भाषा पंजाबी में 96 फिसदी अंक लेकर जहां भाषा के आलोचको का मुंह बंद कर दिया है वहीं आने वाली पीढी को पंजाबी विषय में भी पूरे अंक लेने का रास्ता खोल दिया है ।

अवैध निर्माण को निगम ने किया तहस - नहस


Akash Dwivedi नयी दिल्ली,आकाश द्विवेदी।अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने मध्य क्षेत्र की 14 दक्षिणी क्षेत्र की 10 , नज़फगढ़ की 4 तथा पश्चिमी क्षेत्र की 2  सम्पत्ति में हो रहे अवैधनिर्माण को ध्वस्त करके सील कर दिया । इस मौके पर निगम के अभियंता मौजूद थे।
यह अवैध निर्माण बदरपुर,ईस्ट कैलाश, गोविंदपुरी ,विश्वकर्मा कालोनी, कैलाश कालोनी, जामिया नगर, मदनगीर, सुलतानपुर कालोनी,अनुपम एनक्लेवचंदन कालोनी, हरिजन बस्ती, , नेब सरायनज़फगढ़ क्षेत्र, शाह नगर-2, महिपालपुर, , ककरोला, कापसहेड़ा एक्सटेंशन, अशोक नगर, हरि नगर औरनांगलोई में चल रहे थे।निगम के सहायक अभियंता का कहना है कि दो इमारत में साज-सज्जा से जुड़ा कार्य चल रहा था।

              निगम मुख्यालय ने जोन के सभी निगम उपायुक्तों को यह निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाके में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाएं तथा उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निगम मुख्यालय में उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई में किसी का दबाव न माना जाए, यदि कोई अराजक तत्व निगम की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो पुलिस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने रोहिणी क्षेत्र का किया दौरा

Akash Dwivedi उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त, प्रवीण गुप्ता ने  रोहिणी क्षेत्र के कई ईलाकों का दौरा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त , एम एसखान, उपायुक्त रोहिणी क्षेत्र  दीपकपुरोहित, निदेषक ,जसराम और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण मौजूद थे।
रिठाला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने विद्यालय के रिक्त पड़े स्थान में बच्चों के खेलने हेतु मैदान बनाए जाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के बैंचों की मरम्मत करने के साथ वाटर कूलर लगाने के भी निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में लगे खराब बिजली के तारों की जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा, ताकि बिजली आपूर्ति निर्बाध रहें।
                 विधालय के निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने वहां रोजाना सफाईव्यवस्था बनाए रखने और इन्हें मानसून के पहले साफ करने के आदेश दिए।उन्होंने सभी निगम अधिकारियों को एक माह पूरी तरह से नालों की सफाई व्यवस्था के दुरूस्तीकरण पर ध्यान देने को कहा ताकि आने वाले मानसून में शहर के नागरिकों को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े। इस माह के अंत तक मानसून के राजधानी में आने की संभावना है अतः इस समय नालों की सफाई तथा उनकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से होना चाहिए। गुप्ता ने रोहिणी क्षेत्र में कार्यरत निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की डेंगू बीमारी से निपटने के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहां कि मच्छरों की उत्पति के स्थानों में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है।