Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। राजधानी दिल्ली में मौसम के करवट बदलने से बिजली की
मांग में कमी दर्ज की गयी है।दो दिनो से दिल्ली दिल्ली का मौसम काफी सुहावना हो
गया है।15 दिनों से पड़ रही भीषड़ गर्मी और बिजली कटौती ने दिल्लीवासियों का
जीना मुहाल कर दिया था।मोसम का मिजाज बदलने से विभाग के अधिकारियों और बिजली वितरण
कंपनियों को काफी राहत मिली है।
बिजली संकट को लेकर
राजनीतिक दलों व दिल्लीवासियों की नाराजगी झेल रहे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों एवं
बिजली वितरण कंपनियों ने राहत की सांस ली है। ऊर्जा विभाग का दावा है कि बीएसईएस
यमुना पावर लिमिटेड ने पूर्वी दिल्ली में पहले 60 से 70 मेगावाट बिजली कटौती
की घोषणा की थी। लेकिन मौसम में आद्रता बढ़ने के कारण मात्र 15 मेगावाट बिजली की कटौती की गई। इसी तरह से बीएसईएस
राजधानी पावर लिमिटेड ने उत्तम नगर, द्वारका,नजफगढ़ सहित कई क्षेत्रों
में 150 मेगावाट बिजली कटौती की घोषणा की थी,लेकिन
इन क्षेत्रों में भी बिजली नहीं काटी गयी । टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन
लिमिटेड के क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ती नहीं रोकी गई।बिजली की मांग में कमी
आने की स्थिति में दिल्ली के संयंत्रों से बिजली उत्पादन भी कम कर दिया गया। गैस
आधारित बवाना बिजली संयंत्र के लिए गेल से गैस उपलब्ध होने पर यहां से बिजली
उत्पादन बढ़ाकर 500 मेगावाट
कर दिया गया था। इससे दिल्ली का कुल बिजली उत्पादन 14 सौ
मेगावाट से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन मांग कम होने पर बवाना से 270 मेगावाट
के आसपास बिजली का उत्पादन हुआ।
0 comments:
Post a Comment