Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर योगेन्द्र
चांदोलिया ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 6 टीमों का गठन किया है जो कि
मानसून के दौरान नागरिकों को होने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगी। इस टीम में
उत्तरी दिल्ली नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग, दिल्ली
जल बोर्ड व सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी सम्ममलित होंगे। महापौर ने आगे
बताया कि इस व्यवस्था का मुख्य ध्येय विभिन्न निकायों में बेहतर समन्वय एवं
जवाबदेही को बढ़ा कर नागरिकों को असुविधा से बचाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा
कि ये टीमें मानसून की तैयारी के मद्देनजर अपने क्षेत्रों कादौरा 16 जून को
करेंगी। जिसमें नालों की गाद, नालों के मुहाने पर इकट्ठा कुड़ा एवं सफाई
व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। इन टीमों के दौरे का मुख्य लक्ष्य उन क्षेत्रों
को लेकर होगा जहां जलभराव से स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महापौर और नगर निगम आयुक्त पुरानी
दिल्ली के लिए गठित टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहटीम पुरानी दिल्ली के संवेदनशी
ल नालों का निरीक्षण करेंगी। महापौर ने आगे कहा कि हर साल नगरीय निकाय नालों की सफाई को लेकर एक दूसरे परआरोप प्रत्यारोप करते रहते है और
जलभराव की समस्या से जनता को ही दो चार होना पड़ता है। इस व्यवस्था से सभी निकाय
एकजुट होकर इस समस्या कासमाधान करेंगे।
0 comments:
Post a Comment