Friday, June 13, 2014

राजधानी , एनसीआर में बारिश ने दी गर्मी से राहत


Akash Dwivedi नयी दिल्ली,आकाश द्विवेदी। राजधानी और एनसीआर में चढ़ते पारे के बीच वीरवार दोपहर हुई बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत दी। इसके पहले कई दिनों से पड़ रही गर्मी ने ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। उत्तरी जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान में प्रभावी है, जिसके कारण राजधानी के मौसम में भी बदलाव हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना जताई है। दो दिन हल्की बारिश के बाद अगले सप्ताह गर्मी अपना असर दिखा सकती है।
                 बारिश की फुहारों ने एक बार फिर मौसम में ठंडक भर दी है।  इस दौरान अधिकतम तापमान 36:6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । कनाट प्लेस,आटीओ, लोधी रोड सहित अन्य स्थानों पर भी बारिश ने अपनी  मौजूदगी दर्ज कराई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी  पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रह सकता है, जिससे हल्की बारिश हो सकती है।  वहीं आर्द्रता का स्तर भी कम दर्ज किया गया।मौसम केंद्र का अनुमान है कि शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं । बीते 15 दिनों से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को हल्की राहत दी है।मौसम के खुशनुमा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी मौसम का मजा लिया।

0 comments:

Post a Comment