Friday, June 13, 2014

सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - जंग



Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्वा और सम्मान का प्रतीक शब-ए-बरात, 13 जून  को मनाया जाएगा। देखने में आया है कि कुछ वर्षों से इस अवसर पर दिल्ली के कई क्षेत्रों में बाईकर्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह लोग क़ानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हुए गैर जि़म्मेदाराना तरीक़े से दिल्ली की सड़कों पर हुड़दंग मचाते हैं। जिससे दिल्ली की जनता को  काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है और इसके कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावीत होती है।

                      उपराज्यपाल नजीब जंग  ने अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि  वह अपने बच्चो को संयमित एवं नियंत्रण में रखें। जंग ने युवाओं से भी ग़ैर जि़म्मेदाराना हरकतों से बचने की अपील की। इस संदर्भ में दिल्ली पुलिस को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह शांति भंग करने वाले  बाईकर्स के प्रति सख़्त से सख़्त रवैया अपनायें। हुड़दंग मचाने वाले बाईकर्स को  भी यह चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार के उत्पात मचाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस ग़लती की जि़म्मेदारी बाईकर्स  ही होगी और इसका परिणाम  उनको स्वयं भुगतना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment