Tuesday, June 10, 2014

सिंधी भाषा के गीत और नृत्य की विधाओं पर बच्चों को दिया प्रशिक्षण

नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी।दिल्ली सरकार भाषाओं के विकास तथा उनमें गढ़ी गई कला और संस्कृति के प्रचार व विस्तार के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सरकार की सिंधी अकादमी  ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सिंधी भाषा, कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न सांस्कृतिक बाल कार्यशालाओं का आयोजन किया है। इन कार्यशालाओं के माध्यम से बच्चों को सिंधी गीत, नाटक और नृत्य की विधाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
                              सिंधी अकादमी के सचिव सिंधु मिश्रा ने बताया कि सिंधी अकादमी पिछले पांच वर्षो से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के लिए महीने भर की कार्यशालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। प्रत्येक वर्ष में इन कार्यशालाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लोकप्रियता में निरंतर वृधि के साथ -साथ बच्चों की रुची और उनकी संख्या भी बढ़ी है।
मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष, अकादमी ने 24 केंद्रों पर 29 कार्यशालाओं का आयोजन किया है। इन कार्यशालाओं में तैयार किये गए सिंधी नाटक, गीत एवं नृत्य का मंचन ‘‘सिंधी बाल उत्सव’’ के रूप में 8 से 12 जून आई पी इस्टेट स्थित इण्डियन काउंसिल फार कल्चरल रिलेशंस , आजाद भवन आडीटोरियम, में किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment