Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश
द्विवेदी। माता गुजरी मैनेजमेंट कमेटी अधीन चलाए जा रहे माता गुजरी पब्लिक स्कूल
ग्रेटर कैलाश -1 की विद्यार्थी प्रभलीत कौर ने इस वर्ष की 12वीं कक्षा की
सी.बी.एस.इ. की बोर्ड परिक्षा में पंजाबी विषय में 96 फिसदी अंक प्राप्त करके
स्कूल एवं अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है।
प्रभलीन कौर अपनी इस
सफलता का श्रेय स्कूल की मैनेजमैंट कमेटी चेयरमैन स. अमरीक सिंह भंडारी प्रिंसीपल
कवलजीत कौर एवं पंजाबी अध्यापका मनजीत कौर को देती है। दिल्ली सर्कल में पंजाबी
विषय में सबसे ज्यादा अंक लेने वाली विद्यार्थी ने मात्र भाषा पंजाबी में 96 फिसदी
अंक लेकर जहां भाषा के आलोचको का मुंह बंद कर दिया है वहीं आने वाली पीढी को पंजाबी
विषय में भी पूरे अंक लेने का रास्ता खोल दिया है ।
0 comments:
Post a Comment