Friday, June 13, 2014

रेलवे ने चलाया सतर्कता अभियान

Akash Dwivedi नई दिल्ली,आकाश द्विवेदी। इस ग्रीष्मावकाश के दौरान टिकट दलालों और अनधिकृत ट्रेवल एजेंसियों की गतिविधियों पर उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग ने  कड़ी नज़र रखी। सतर्कता की गतिविधियों पर कार्रवाई करने के अंतर्गत रेलवे ने सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष अभियान चलाया और गहन जाँच की। निवारक और डिकाय जाँच की बहुस्तरीय रणनीति से सतर्कता विभाग ने स्टेशन परिसरों से 191 टिकट दलालों  और 7 अनधिकृत ट्रेवल एजेंटों को पकड़ा। इसके अलावा हस्तांतरित टिकटों पर यात्रा करने के 75 मामलों से कुल 76.065 रुपये वसूल किए गए। व्यापक आवजाही वाले स्थलों जैसे यात्री आरक्षण केन्द्रों, बुकिंग कार्यालयों, प्लेटफार्मों और रेलगाडि़यों इत्यादि पर 1105 निवारक जाँच की गईं जिनमें जाँच दल को पार्सल वैन इत्यादि के लदान में रेलवे स्टाफ की मिलीभगत से चल रही अनेक अनियमिताओं का पता भी रेलवे ने लगाया ।
                       रेलवे ने टिकट दलालों तथा अनधिकृत टिकट एजेंटों के खिलाफ जाँच के अलावा अनधिकृत स्रोतों से खरीदे हुए हस्तांतरित टिकटों पर यात्रा करने जैसे मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा व्यापक आवाजाही वाले क्षेत्रों जैसे यात्री आरक्षण कन्द्रों, बुकिंग केन्द्रों, प्लेटफार्मों, रेलगाडि़यों, पार्सल कार्यालयों और खान-पान यूनिटों इत्यादि में कदाचार का पता लगाने के लिए रेलवे ने जाँच की ।
--------------------------------------बाक्स----------------------------------------

 विशेष ग्रीष्मावकाश अभियान के अंतर्गत दो-दो सतर्कता निरीक्षकों के साथ रेल सुरक्षा बल और टिकट जाँच दल के कर्मचारियों की कुल 6 टीमों द्वारा विशेष गहन टिकट जाँच अभियान चलाया गया जिसमें कर्मचारी रहित डिब्बों में अनियमित एवं बिना टिकट के यात्रा करने वालों को रेलवे ने पकड़ा । 35 स्टेशनों और 87 रेलगाडि़यों में की गयी जाँच में 95 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे। 24 घंटे के एक अभियान में किराये और जुर्माने के रूप में सत्राह लाख बाईस हजार बीस रूपये रेलवे द्रारा वसूल किए गए।

0 comments:

Post a Comment